शादीसुदा युवक ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या,10 -15 दिन से पत्नी के साथ रह रहा था ससुराल

देवबन्द नगर देवबन्द के शास्त्री चौक के निकट एक व्यक्ति का शव उसके मकान के कमरे में सदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला परिजनो कि चीख पुकार सुनकर मौहल्ले वासी मृतक के मकान कि ओर दौड़ पड़े घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच आरम्भ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

प्राप्त जानकारीनुसार नगर देवबंद के शास्त्री चौक के निकट उस समय मातम पसर गया जब मौहल्ले के ही मोनू का शव उसके घर के ही कमरे मे़ संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला मोनू मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था उसकी शादी चार वर्ष पूर्व ग्राम तल्हेड़ी के निकट एक गांव में हुई थी मृतक मोनू 10-15 दिनो से पत्नि और अपनी तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ ससुराल में ही रह रहा था बताया जा रहा आज जब वह घर लौटा तो सीधे अपने कमरे में गया जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनो ने कमरे में देखा तो मोनू कि लाश फंदे से लटकी हुई थी यह नज़ारा देख परिजनो के पांव तले से ज़मीन खिसक गई जैसे ही उक्त घटना के बारे में मौहल्ले वासियों को पता चला तो वह मोनू के मकान कि ओर दौड़ पड़े इस दुखद घटना से पूरे मौहल्ले में मातम पसरा हुआ है घटना कि सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक कि टीम भी मोके पर पहुंची और जांच आरम्भ कर दी वही पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इसे भी पढ़ें:  चौकड़ा बिजलीघर पर किसानों ने किया घेराव

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »