Home » उत्तर-प्रदेश » नरेंद्र बहादुर सिंह ने लखीमपुर खीरी में संभाला कामकाज

नरेंद्र बहादुर सिंह ने लखीमपुर खीरी में संभाला कामकाज

लखीमपुर खीरी। मुजफ्फरनगर जनपद में साढ़े तीन साल एडीएम प्रशासन के पद पर एक शानदार कार्यकाल पूर्ण करने वाले पीसीएस अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने लखीमपुर खीरी में एडीएम की एवं राजस्व के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

बुधवार शाम को जिले के नवागत एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने लखीमपुर खीरी पहुंचकर कामकाज संभाला। श्री सिंह देवरिया जिले के मूल निवासी है। इससे पूर्व मुजफ्फरनगर, बदायूं में अपर जिला अधिकारी, मुरादाबाद में सिटी मजिस्ट्रेट, गोरखपुर, चित्रकूट, कौशांबी, मऊ जिले में उप जिलाधिकारी के पद पर रहे। श्री सिंह देवरिया जिले के मूल निवासी हैं और उन्हें प्रशासनिक सेवा में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। इससे पहले वे मुजफ्फरनगर व बदायूं में एडीएम के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मुरादाबाद में सिटी मजिस्ट्रेट और गोरखपुर, चित्रकूट, कौशांबी, तथा मऊ जैसे महत्वपूर्ण जिलों में उप जिलाधिकारी के रूप में प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाई हैं। कार्यभार ग्रहण करते हुए एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारना और जन समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने पारदर्शिता, जनभागीदारी और समयबद्ध कार्यों को प्रशासनिक कार्यशैली की आधारशिला बताया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »