Home » उत्तर-प्रदेश » मीरापुर उप चुनाव में वोट नहीं डालेंगे धनगर समाज के वोटर

मीरापुर उप चुनाव में वोट नहीं डालेंगे धनगर समाज के वोटर

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवम्बर को होने जा रहे मतदान को लेकर बहिष्कार के स्वर भी उठने लगे हैं। धनगर समाज ने जातिगत प्रमाण पत्र शासनादेश होने के बावजूद भी तहसीलों से निर्गत नहीं कराये जाने पर आक्रोश जाहिर करते हुए शनिवार को कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और डीएम के नाम दिये प्रार्थना पत्र में कहा कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में धनगर समाज के मतदाता वोट नहीं डालेंगे।

अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सभासद अरविंद धनगर एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव कुमार सिंह धनगर, राजपाल सिंह, आशीष कुमार आदि के साथ शनिवार को सवेरे कचहरी पहुंचे और डीएम दफ्तर पर समाज के लोगों को जातिगत प्रमाण पत्र जारी नहीं कराये जाने की समस्या उठाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान महासंघ के नेताओं ने डीएम के नाम एक ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया कि धनगर जाति के लोग जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारी संख्या में निवास करते हैं। मीरापुन विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है। राष्ट्रीय सचिव अरविंद धनगर ने कहा कि इस क्षेत्र के गांव चूडियाला, सलारपुर, मोरना, बेहडा थ्रू, बेडा, हासमपुर, कुतुबपुर और खेड़ी में धनगर समाज के लोगों की संख्या बहुतायत में हैं। इन गांवों के धनगर समाज के व्यक्तियों के धनगर जाति के प्रमाण पत्र तहसील प्रशासन द्वारा निर्गत नहीं किये जा रहे हैं, जिससे समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। ऐसे में अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ ने निर्णय लिया है कि धनगर जाति के प्रमाण पत्र निर्गत न होने के कारण मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में धनगर समाज के मतदाता मतदान का बहिष्कार करते हुए वोट नहीं डालेंगे। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-नकदी और जेवर लेकर पडौसी किरायेदार के साथ गई महिला, पति ने कराया मुकदमा

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »