Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-संकट में सहारा बन रही पुलिस, मायूस चेहरों पर लौट रही मुस्कान

MUZAFFARNAGAR-संकट में सहारा बन रही पुलिस, मायूस चेहरों पर लौट रही मुस्कान

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा अब भक्तों की भीड़ के कारण एक बड़े मेला का रूप ले रही है। इस बीच भीड़ बढ़ने के कारण कांवड़ियों के साथ घटना भी हो रही है। कहीं कांवड़ खो रही है, तो कहीं सामान गुम हो रहा है, तो कहीं पर अपनी टोली से कोई कांवड़िया बिछड़ रहा है। अंजान शहर में ऐसे संकट के बीच फंसे शिव भक्तों के मायूस चेहरों पर मुस्कान लेकर के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन एक बड़ा सहारा बन रहा है। पुलिस ने कई बिछुड़ों को मिलाया तो वहीं गुम हुआ सामान भी कांवड़ियों को बरामद कर सौंपने का काम किया जा रहा है।

गंगनहर शिविर से गायब कांवड़िया बरामद

भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी गंग नहर पनचक्की के पास लगे कावड़ शिविर से एक कावड़िया दिनेश पंडित पुत्र लेखराम निवासी टपूकड़ा अलवर राजस्थान, प्रातः लगभग 3.00 बजे गुम हो गया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो भोपा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 6 घंटे से गायब दिनेश को गंग नहर के निकट बाजरे के खेत से सकुशल बरामद कर उसे उसके कांवडिया साथी सोनू पुत्र अमर सिंह सैनी, गौरव पुत्र सतीश के सुपुर्द कर दिया है, बिछड़े साथी को पाकर तीनों खुश हो गये।

गुम हुई कांवड़ को बरामद कर शिव भक्त को सौंपा

शनिवार की देर रात्रि थाना खालापार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मिनाक्षी चौक कांवड शिविर के पास से रोहिणी दिल्ली निवासी शिव भक्त वंश कुमार की कांवड़ चोरी हो गयी है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कांवड़ की तलाश कराई गयी तो उक्त कांवड विकास प्राधिकरण के पास अन्य शिव भक्त के पास मिल गयी। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि भूलवश शिव भक्त द्वारा उक्त कांवड़ को अपनी समझ कर उठा लिया गया था। पुलिस द्वारा दोनों कांवड को वापस कराते हुए शिव भक्तों को सकुशल उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया।

पुरकाजी पुलिस ने लौटाया गुम हुआ बैग

थाना पुरकाजी पुलिस को कावंड़ मार्ग पर गस्त के दौरान सूली वाला बाग के पास स्थित एक दुकान के पास 01 बैग लावारिस अवस्था में रखा हुआ मिला, जिसे खोलकर देखा तो उसमें किसी शिव भक्त का सामान रखा हुआ था। पुलिस द्वारा कांवड़ मार्ग पर चल रहे शिव भक्तों एवं कांवड़ शिविर में जाकर प्रचार प्रसार किया गया तो 01 शिव भक्त द्वारा बैग को स्वयं का होना बताया गया। सामान की शिनाख्त के बाद बैग कांवड़िया को सौंप दिया गया।

गुम बैग और मोबाइल मिला तो खिल उठा चेहरा


भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कांवडिया शंकर लाल शर्मा पुत्र बंशीधर शर्मा निवासी जईपुर राजस्थान का गुम हुआ बैग एवं मोबाइल उस तक पहंुचाने का काम किया। कांवड़ियां ने बताया कि बैग में मोबाइल फोन के अलावा पैसे व कपड़े आदि सामान था, जो पुलिस ने तलाश कर उस तक पहंुचाकर उपकार किया। एसएचओ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि भोपा थाने पर कांवड़ियों ने सूचना दी थी। इसके बाद टीम को लगाया गया। बैग, फोन और पैसा व अन्य सामान पाकर कांवड़ियां खुश नजर आया और यात्रा पर आगे बढ़ गया। 

Also Read This

आत्मदाह प्रकरण-उज्जवल को न्याय की मांग पर छात्रों ने घेरा पुलिस कार्यालय, जताया आक्रोश

आत्मदाह प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर छात्रों और भाकियू अराजनैतिक के नेताओं ने किया प्रदर्शन

Read More »

भेड़िये का आतंक…घर के बाहर खेलती मासूम को उठा ले गया

लखनऊ- बहराइच में भेड़िये ने फिर से हमला कर दिया। तीन साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी कि भेड़िया आया और उसे उठा ले गया। मासूम की तलाश जारी है। बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िये का आतंक बृहस्पतिवार को देखने को मिला। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर-3, नया लोधन पुरवा गांव में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भेड़िये ने हमला कर दिया। इस बार उसका निशाना तीन साल की मासूम जाह्नवी पुत्री संतोष बनी। बच्ची अपने घर के सामने धूप में खेल रही थी तभी अचानक भेड़िया आया और उसे उठा ले गया।घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर

Read More »

गन्ना वाहनों की ओवरलोडिंग पर सख्त हुआ प्रशासन, एसपी ने बैठक कर दिए सख्त निर्देश

मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में गन्ना प्रबंधकों व ट्रांसपोर्ट संचालकों को बताये गये नियम मुजफ्फरनगर। गन्ना सीज़न के आरंभ के साथ ही सड़कों पर ओवरलोड गन्ना ट्रॉली और ट्रकों की बढ़ती संख्या ने यातायात सुरक्षा को गंभीर चुनौती दे दी है। आए दिन ऐसे वाहनों से दुर्घटनाओं की खबरें सामने आने के बाद अब पुलिस प्रशासन ने सख्ती का रुख अपनाया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक (यातायात) अतुल कुमार चौबे के निर्देशन में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना प्रबंधकों, ट्रांसपोर्ट संचालकों और पेपर मिल ट्रांसपोर्ट प्रबंधकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं और दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Read More »

रोडवेज बसों के अवैध स्टैण्ड के खिलाफ एस.डी. पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा

रोजाना बसों की तेज रफ्तार से बच्चों की सुरक्षा पर संकट, अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एस.डी. पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग के बाहर गुरुवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। रोजाना रोडवेज बसों के तेज रफ्तार से गुजरने और स्कूल गेट के सामने बने अवैध बस स्टैण्ड से परेशान अभिभावकों का सब्र आखिरकार टूट गया। कई बार शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावक एकजुट होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल इंचार्ज से तीखे अंदाज में बातचीत की। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से सवाल किया कि क्या वे किसी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे

Read More »