Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-सीएए की तैयारी में पुलिस का एंटी रायट ड्रिल

MUZAFFARNAGAR-सीएए की तैयारी में पुलिस का एंटी रायट ड्रिल

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव से पहले ही सीएए ;नागरिकता संशोधन कानूनद्ध को केन्द्र सरकार के द्वारा लागू किये जाने का इशारा दिये जाने के बाद ही इसके संभावित विरोध को देखते हुए उत्तर प्रदेश में किये गये हाईअलर्ट पर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। सीएए के विरोध में पांच साल पहले जनपद मुजफ्फरनगर में हुए हिंसक प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी के कारण इस जिले को इस बार भी अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसी की तैयारी को लेकर रविवार की सुबह पुलिस ने दंगा नियंत्रण की फुल पु्रफ रिहर्सल करते हुए हथियारों और बल प्रयोग का प्रदर्शन कर माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त संकेत देने का काम किया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन ने मेरठ जोन को सीएए के दृष्टिगत संवेनशील श्रेणी में रखा है, जबकि दिसम्बर 2019 में मेरठ जोन के दूसरे जनपदों के साथ ही मुजफ्फरनगर में सीएए के विरोध में हिसंक प्रदर्शन हुआ था। अब 12 मार्च से पहले पहले केन्द्र सरकार द्वारा सीएए को लागू करने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में शासन द्वारा सभी जनपदों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए अलर्ट किया है। मुजफ्फरनगर जनपद को हाईअलर्ट किया गया है और किसी भी स्तर पर माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये हैं। इसी को लेकर पुलिस बल को एक्टिव किया जा रहा है।

रविवार को इसी के मद्देनजर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन के मैदान में एंटी रायट ड्रिल किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों ने एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के साथ दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन उदल सिंह द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया।

इस दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया गया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष की स्थिति में लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने और बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।

एसपी सिटी ने बताया कि त्यौहारों एवं चुनाव के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जहां छोटी सी भी घटना बड़ा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसी स्थिति के दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेंगे ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारियों के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे।

एसपी सिटी प्रजापत द्वारा सभी को विभिन्न एन्टी रायट इक्विपमैन्ट्स के बारे में जानकारी दी गई तथा ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व स्वयं के द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया। साथ ही ड्रिल में मौजूद पुलिस बल को आपात स्थिति में आग पर काबू पाने और खुद का बचाव करने के तरीके भी बताए गये। इस दौरान आंसू गैस के गोले छोड़ने, हवाई फायरिंग और अन्य उपकरणों का प्रशिक्षण भी पुलिस कर्मियों को दिया गया। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के अलावा एसपी देहात आदित्य बंसल, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं जनपद की समस्त थाना और शाखा प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »