Home » उत्तर-प्रदेश » बेसहारा गौवंश कसाईयों को बेच रहे थे संदीप, लोकेश और उपेश

बेसहारा गौवंश कसाईयों को बेच रहे थे संदीप, लोकेश और उपेश

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस की रविवार सुबह कूकड़ी रोड पर गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, उसके तीन साथियों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो गौ तस्कर चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं। उनकी तलाश में टीम लगी है। गिरफ्तार बदमाशों से तीन जिंदा गोवंश, एक मैक्स पिकअप गाड़ी एक तमंचा व बाइक बरामद हुई है। इनमें एक आरोपी आजाद समाज पार्टी में पदाधिकारी भी रहा है। ये लोग बेसहारा गौवंशों की तस्करी करते हुए उनको उत्तराखंड ले जाकर कटान के लिए कसाईयों तक पहुंचाने का काम करते थे। इससे प्राप्त धन की बंदरबांट की जाती थी।

सीओ मंडी रूपाली राय ने बताया कि थाना नई मण्डी पुलिस की कूकडी रोड पर रविवार की अलसुबह बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 01 शातिर गौकश सहित कुल 04 गौकश अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें पुलिस की गोली से घायल हुए एक गौकश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि सुबह पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कूकडी रोड पर आवारा गौवंश पशुओं को पकड़कर कुछ लोग गाड़ी में भरकर ले जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो कुछ बदमाश आवारा पशुओं को गाड़ी में भर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो उनमें से एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश घायल हो गया तथा तीन अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया। दो बदमाश मौके से फरार हो गये।

इसे भी पढ़ें:  MPL T-20--आरपीएल राइडर्स ने एमजी को हराकर जीत के साथ शुरू किया अपना सफर


गिरफ्तार गौ तस्कर बदमाशों में सन्दीप उर्फ राहुल पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम मोडी थाना तितावी, हाल निवासी शनिदेव मन्दिर चरथावल रोड खान्जापुर, लोकेश कुमार गौतम पुत्र वेदपाल निवासी काशीराम कालोनी बुढ़ाना मोड, उपेश कुमार पुत्र कैलाश चन्द निवासी ग्राम कुटबा थाना शाहपुर, हाल निवासी काशीराम कालोनी बुढ़ाना मोड और दीन मौहम्मद पुत्र मुंशी निवासी ग्राम गिलासपुर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर शामिल हैं। पुलिस को इन बदमाशों ने बताया कि हम लोग रात्रि में आवारा गौवंशों को एकत्रित करते हैं तथा बाद में उन्हें गाड़ी में भरकर चोर रास्तों से होते हुए पुरकाजी के रास्ते रूडकी, हरिद्वार ले जाते हैं, जहां हम उन सब गौवंशों को वसीम उर्फ पुर निवासी सिखरेडा, शौकीन पुत्र वसीम निवासी लन्डौरा मंगलौर व अब्बास निवासी सफरपुर सिखरोडा को देते हैं। ये सभी गौवंशों को काटकर बेच देते हैं तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं और हमें हमारा हिस्सा दे देते हैं। आज भी इन तीनों गौवंशों को वहीं ले जाया जा रहा था।


बताया गया कि इनमें पकड़ा गया लोकेश नगीना से सांसद चन्द्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी काशीराम में वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहा है। आसपा जिलाध्यक्ष बबलू चौधरी ने बताया कि 10 मार्च को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ द्वारा पार्टी में अनुशासनहीनता और उच्च पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार के कारण लोकेश गौतम को तीन वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया था। इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में भी पुलिस जुटी हई है। गौ तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र बघेल, उप निरीक्षक राहुल कुमार, अनिल कुमार तोमर, मोहित सिंह और राजकुमार बालियान, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, जयवीर सिंह, सोनवीर, योगेश कुमार, तेजवीर सिंह, कांस्टेबल प्रवीन तेवतिया, यशपाल सिह, महिपाल सिंह, सचिन, धीरेन्द्र और विकास कुमार शामिल रहे। 

इसे भी पढ़ें:  नया कदम-शहरी बाजारों में छुट्टी के दिन साफ होंगे नाले

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »