Home » उत्तर-प्रदेश » सावी जैन ने CBSE में किया टॉप

सावी जैन ने CBSE में किया टॉप

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल की छात्र सावी जैन ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंन देहरादून रीजन में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर देश में पहली रैंक हासिल की है । सावी स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रही हैं। सावी जैन को बहुत बहुत बधाई ओर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »