Home » उत्तर-प्रदेश » गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी व्याधियों पर वरिष्ठ चिकित्सकों ने की स्वास्थ्य परिचर्चा

गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी व्याधियों पर वरिष्ठ चिकित्सकों ने की स्वास्थ्य परिचर्चा

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित प्लासा होटल में मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी संबंधित एक स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया। गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ग्रासनली, पेट, छोटी आंत, बृहदान्त्र और मलाशय, अग्न्याशय, पित्ताशय, पित्त नलिकाओं और यकृत के सामान्य कार्य और रोगों का अध्ययन है। इसमें अपोलो हॉस्पिटल नई दिल्ली से पधारे वरिष्ठ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट व हेपेटॉलॉजिस्ट डॉ. योगेश बत्रा व डॉ अमित पंडिता ने पेट व लिवर से संबंधित व्याधियों विषय पर मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य परिचर्चा की।

उन्होंने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पाचन तंत्र की सूजन संबंधी बीमारी इन्फ्लेमेटरी बाउल डिजीज जो कि एक पुरानी बीमारी है, जो पाचन तंत्र आंतों में सूजन या जलन पैदा करती है। इसके दो मुख्य प्रकार क्रोहन रोगयह पाचन तंत्र के किसी भी हिस्से मुंह से लेकर गुदा तक को प्रभावित कर सकता है और अल्सरेटिव कोलाइटिस, यह मुख्य रूप से बड़ी आंत और मलाशय को प्रभावित करता है। उन्होंने बताया कि इसके मुख्य लक्षण लगातार दस्त या कब्ज़, पेट में तेज़ दर्द या मरोड़, थकान या वजन घटना, मल में खून या बलगम आना और बुखार या भूख कम लगना शामिल हैं। चिकित्सकों ने बताया कि इसका सटीक कारण अज्ञात है, परंतु यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली के गड़बड़ होने, आनुवांशिकता, या पर्यावरणीय कारकों से जुड़ा हो सकता है। तनाव या गलत खानपान लक्षणों को बढ़ा सकते हैं, लेकिन ये मुख्य कारण नहीं हैं।

इन बीमारियों के इलाज के सम्बंध में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि इसमें सूजन कम करने वाली, प्रतिरक्षा प्रणाली को नियंत्रित करने वाली दवाएं चलाने के साथ ही मरीज को पोषणयुक्त आहार और जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता होती है, इसके साथ ही गंभीर मामलों में सर्जरी की जा सकती है। बताया कि यह बीमारी एक जीवनभर रहने वाली स्थिति है, परंतु सही देखभाल और डॉक्टर की सलाह से इसके लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है। यदि उपरोक्त लक्षण दिखें, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। स्वस्थ आहार, नियमित जांच, और तनाव प्रबंधन इस बीमारी से निपटने में मददगार हैं। हाल के कुछ वर्षों में युवा लोगों में भी पेट व लीवर से संबंधित बीमारियांे की संख्या में अत्यधिक बढ़ोतरी हुई है। युवा व्यक्तियों में धूम्रपान की बढ़ती आदत, गतिहीन जीवन शैली, अधिक तनावपूर्ण जीवन शैली, गलत खान-पान की आदतें इसका मुख्य कारण है। इस परिचर्चा में मुख्य रूप से डॉ. एम के बंसल, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. ईश्वर चंद्रा, डॉ. सुनील सिंघल, डॉ. डी एस मलिक, डॉ. आर बी सिंह, डॉ. यश अग्रवाल, डॉ. एम एल गर्ग, डॉ. कुलदीप सिंह चौहान, डॉ. रवींद्र सिंह, डॉ. सुजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशाल कुमार का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें:  महाकुंभ जा रहे लोगों से भरे वाहन और बस की टक्कर, 10 की मौत, 19 घायल, राष्ट्रपति ने दुख जताया

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »