खेल अधिकारी ने क्रीड़ा भारती क्रीड़ा केंद्र का किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। क्रीड़ा भारती के क्रीड़ा केंद्र का खेल अधिकारी पूनम बिश्नोई ने उद्घाटन किया। क्रीड़ा भारती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य रानी लक्ष्मी बाईं पुरस्कार से सम्मानित उप क्रीड़ा अधिकारी कुमारी पूनम बिश्नोई द्वारा वीर माता जीजा भाई शूटिंग क्रीड़ा केंद्र का उद्घाटन किया, क्रीड़ा भारती के बहुत जल्दी अन्य क्रीड़ा केंद्रों का भी सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग एवं जन-जन तक पहुंचाया जा सके। वीर माता जीजा बाईं क्रीडा केंद्र की संरक्षक कुमारी पूनम बिश्नोई ने जल्द ही गांव गांव तक खेलों को पहुचाने का भगीरथ प्रयास का लक्ष रखा है।

इसे भी पढ़ें:  श्री महाकाली मंदिर में बसंत पंचमी पर स्वरूप परिवार ने की प्राण प्रतिष्ठा

स्वस्थ् समाज से स्वस्थ व बलशाली राष्ट्र बनता है, क्रीड़ा भारती व खेल विभाग का एक ही लक्ष है कि देश के 140 करोड़ लोगों तक खेलों को पहुंचाये. जिससे स्वस्थ् सामाज व स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस अवसर जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती प्रमोद कुमार के द्वारा इस केंद्र को सुचारू रूप से चलाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों का निर्माण हो सके। प्रमोद कुमार द्वारा खेलों को आगे बढ़ाने के लिए उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई के साथ विशेष बैठक की गई, ताकि जनपद की प्रतिभाओं को उचित अवसर प्रदान किया जा सके। चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी स्टेडियम में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा के प्रशिक्षण लेने हेतु उप क्रीड़ा अधिकारी कुमारी पूनम बिश्नोई द्वारा समाज के सभी नागरिको को आह्वान किया गया। मोहित मालिक, शिवानी लाल, नवनीत गुप्ता आदि वरिष्ट कार्यकारिणी सदस्यों ने इस अवसर पर क्रीड़ा केंद्र खुलने की बधाई दी।

इसे भी पढ़ें:  ई रिक्शाओं पर अंकुश लगाने को गंभीर हुए डीएम उमेश मिश्रा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »