सभासद की शिकायत पर प्रशासन ने गठित की जांच समिति

मुजफ्फरनगर। भाजपा सभासद राजीव शर्मा द्वारा नगरपालिका परिषद् में फर्जी एफडीआर, ईओ को दी गई गाड़ी सहित नौ बिन्दुओं पर की गई शिकायत को लेकर सहारनपुर के आयुक्त के निर्देशों के तहत जिला प्रशासन ने जांच समिति का गठन कर दिया है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को जांच सौंपकर एडीएम प्रशासन ने एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है।

भाजपा नेता और वार्ड 25 के सभासद राजीव शर्मा ने 26 जुलाई को सहारनपुर मंडल के आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद को पालिका से सम्बंधित नौ बिन्दुओं पर शिकायत करते हुए जांच कराये जाने की मांग की थी। सभासद ने आरोप लगाया था कि पालिका में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को भ्रमित करते हुए गलत कार्य कर उनको फंसाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने पालिका के कुछ कर्मचारियों पर वित्तीय अनियमितता करने के भी आरोप लगाकर निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की थी। सभासद की शिकायत पर मंडलायुक्त द्वारा 29 जुलाई को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिये थे कि सभासद के द्वारा शिकायत पत्र में उठाये गये बिन्दुओं और तथ्यों पर गहनता के साथ निष्पक्ष जांच कराकर विधिक कार्यवाही उपरांत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये गये थे।

इसे भी पढ़ें:  खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहन किए गए सीज

मंडलायुक्त के निर्देश पर अब जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जिलाधिकारी के निर्देशन में निकाय प्रभारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि भाजपा सभासद राजीव शर्मा के शिकायती पत्र में दिये गये तथ्यों की जांच कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में एसडीएम सदर निकिता शर्मा को जांच सौंपी गई है। उनके साथ अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वो इस मामले में गहनतापूर्वक कार्य करते हुए अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ जांच करते हुए अपनी जांच आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध करायें। एडीएम प्रशासन ने पालिका की अधिशासी अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि वो अपने स्तर से प्रकरण से सम्बंधित सभी अभिलेख जांच समिति को उपलब्ध कराते हुए सहयोग प्रदान करें।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में केपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम संपन्न

सभासद ने शपथ पत्र के साथ की अपनी शिकायत में उठाये हैं ये नौ प्रकरण

मुजफ्फरनगर। वार्ड 25 के सभासद भाजपा नेता राजीव शर्मा ने मंडलायुक्त सहारनपुर को 26 जुलाई को शपथ पत्र के साथ नौ बिन्दुओं पर शिकायत की है। उनका सबसे बड़ा आरोप है कि पालिका के कुछ अधिकारी और कर्मचारी आपसी साठगांठ और मिलीभगत के चलते वित्तीय अनियमितता करते हुए निर्वाचित अध्यक्ष को फंसाने की साजिश कर रहे हैं। सभासद ने पालिका ईओ को 25 हजार रुपये प्रतिमाह के खर्च पर दी गई गाड़ी, सेवा पुस्तिका कुछ कर्मियों द्वारा अपने पास रखने, चेयरपर्सन को फंसाने के लिए एई निर्माण व निर्माण लिपिकों के द्वारा फर्जी एफडीआर लगाये जाने, पूर्व में खरीदे गये स्टिल, वीडियो और बॉडी वॉर्न कैमरे गायब होने, शिकायत करने के बाद कर्मचारियों द्वारा मीटिंग कर कामबंद हड़ताल करने की साजिश रचने, राजवीर सिंह नामक व्यक्ति के द्वारा उनके व सभासद मनोज वर्मा के नाम से की गई शिकायत की निष्पक्ष जांच कराये जाने, पूर्व ईओ हेमराज सिंह और एई निर्माण अखंड प्रताप द्वारा लेगेसी वेस्ट के निस्तारण में वित्तीय अनियमितता बरतने की जांच कराये जाने की मांग की गयी है। 

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल ड्राईंग एण्ड पेंटिंग कॉम्पीटिशन आयोजित

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »