Home » उत्तर-प्रदेश » नाले सहित छूटे कामों को पूरा करायेगा लोक निर्माण विभाग

नाले सहित छूटे कामों को पूरा करायेगा लोक निर्माण विभाग

मुजफ्फरनगर। शहर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित कराने के लिए नगरपालिका परिषद् के द्वारा चल रही कवायद के बीच किदवईनगर प्लांट तक लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनवाई जा रही सीसी सड़क के साथ नाला निर्माण का कार्य भी लोक निर्माण विभाग द्वारा ही कराया जायेगा। इसमें पालिका ईओ द्वारा निरीक्षण के बाद कार्य की आवश्यकता को देखते हुए अपनी रिपोर्ट चेयरपर्सन को भेजकर कुछ छूटे कार्य को भी लोनिवि निर्माण खंड से ही पूर्ण कराये जाने के लिए अनुमति मांगी गई है। पालिका और लोनिवि के अफसर प्लांट संचालन की समयावधि को देखते हुए कार्य जल्द कराने के प्रयास में जुट गये हैं।

बता दें कि नीदरलैंड की कंपनी के साथ मिलकर नगरपालिका परिषद् के द्वारा किदवईनगर स्थित भूमि पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित कराये जाने की कवायद चल रही है। मार्च 2025 तक प्लांट स्थापित करने की डेड लाइन शासन से घोषित है। इसके लिए कंपनी की डिमांड पर प्लांट तक सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए पालिका ने अपने बोर्ड फंड से 2.36 करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को अवमुक्त किये थे। यहां यह बात सामने आई थी कि सड़क के साथ नाले का सरफेस नीचा पड़ रहा है। इसके लिए लोनिवि निर्माण खंड प्रथम के एई ने करीब एक सप्ताह पूर्व ईओ पालिका को पत्र लिखकर यह बात उठाई थी। 31 दिसम्बर 2024 को लिखे इस पत्र में लोनिवि के एई की ओर से कहा गया था कि किदवईनगर स्थित कूड़ा प्लांट तक बनाई जा रही सीसी सड़क के निर्माण में बायीं ओर का नाला बाधा बन रहा है, क्योंकि यह नाला सड़क से करीब ढाई फीट नीचा पड़ रहा है। इस नाले की सीसी दीवारों को सड़क के सरफेस तक ऊंचा उठाने की आवश्यकता जताते हुए एई ने इस कार्य को नगरपालिका स्तर से कराये जाने की बात कहते हुए स्पष्ट कर दिया था कि नाले को लेवल करने का आगणन सड़क निर्माण टैण्डर में शामिल नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  MBBS STUDENT MURDER- कृतिका के परिजनों को मेडिकल कॉलेज से नहीं मिली सूचना, हत्या का मुकदमा दर्ज

इसी स्थिति का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह ने लोनिवि के सहायक अभियंता आईपी सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था। इस दौरान सड़क के साथ ही कुछ अन्य कार्यों की आवश्यकता सामने आने पर उनको प्राथमिकता पर पूर्ण कराने के लिए पालिका ने नाले का सरफेस नीचा हो जाने के कारण उसको भी लेवल करने का कार्य लोक निर्माण विभाग से ही कराये जाने की सहमति बनाने पर जोर दिया था। इसके लिए ईओ ने चेयरपर्सन को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है तो वहीं लोनिवि के एक्सईन और एई को पत्र भेजते हुए उनके द्वारा ही नाला सरफेस कार्य अपने विभाग से ही कराये जाने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें:  होंडा शोरूम और किसानों की टयूबवेल पर चोरों ने साधा निशाना

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने कहा, समन्वय बनाकर होगा काम

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि दोनों विभाग आपसी समन्वय बनाकर सड़क निर्माण का कार्य कर रहे हैं। लोनिवि पर गलत एस्टिमेट बनाने जैसा कोई आरोप या शिकायत नहीं मिली है। रोड बनाने के क्रम में एक तरफ़ के नाले का सरफेस ऊँचा किया जाना आवश्यक है। एई लोनिवि द्वारा यह कार्य पालिका से कराये जाने के लिए पत्र लिखा गया था। यदि अब पालिका इस कार्य को करायेगी तो इसमें अत्यधिक विलंब होगा, क्योंकि पालिका को नये सिरे से प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड से अनुमति लेने के बाद निविदा आमंत्रित करने की लंबी प्रक्रिया का पालन करना होगा। चूँकि यह रोड एसटीपी/एफ़एसटीपी एवं वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए अति आवश्यक है। ऐसे में हमने शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग को पत्र प्रेषित करते हुए कहा है कि रोड के निर्माण के साथ ही नाले का सरफेस ऊँचा करने का कार्य भी वो ही अपने विभाग से कराये, ताकि समयावधि में हम प्लांट को शुरू कराने का कार्य कर सकें। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सड़क के साथ नाले का सरफेस और अन्य दूसरे कार्यों की आवश्यक कार्य भी लोक निर्माण विभाग से कराये जाने के लिए निरीक्षण रिपोर्ट चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को भेजी जा रही है, उनकी अनुमति भी मांगी गई है।

इसे भी पढ़ें:  मार्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की सड़क हादसे में मौत

एक्सईएन अभिषेक सिंह बोले,  एस्टीमेट गलत नहीं

इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के एक्सईएन अभिषेक सिंह का कहना है कि एटूजेड प्लांट तक बनाई जा रही सड़क का एस्टीमेट गलत नहीं बना है। कुछ चीजें गलत ढंग से सामने आ गई हैं। अभी काम पूरा नहीं हुआ है, तो पैसा बचने की बात भी बेमानी है। सड़क की एक तरफ नाला पहले से ही बना हुआ था। सड़क निर्माण के दौरान उसका सरफेस थोड़ा डाउन चला गया है, उसको ही लेवल करने के लिए नगरपालिका के साथ मिलकर काम करने की बात हो रही है। मैं अभी लखनऊ में आया हुआ हूं, फोन पर एई से बात की है, लौटने के बाद इस मामले में पालिका प्रशासन के साथ वार्ता करते हुए आपसी समन्वय बनाकर नाला सरफेसिंग के साथ ही शेष कार्य कराये जाने की रूपरेखा बनाई जायेगी।

Also Read This

दिल्ली में UPSC स्टूडेंट की लिव-इन पार्टनर ने रची हत्या की साजिश | एक्स बॉयफ्रेंड संग किया मर्डर

दिल्ली के गांधी विहार में UPSC की तैयारी कर रहे रामकेश मीना की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि लिव-इन पार्टनर द्वारा रची गई हत्या की साजिश थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रामकेश की गर्लफ्रेंड अमृता चौहान ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर यह हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक 6 अक्टूबर को गांधी विहार के ई-60 फ्लैट की चौथी मंजिल पर आग लगी थी। जब फायर ब्रिगेड टीम ने अंदर पहुंचकर जांच की, तो वहां से 32 वर्षीय रामकेश मीना का जला हुआ शव मिला। उस समय मामला हादसा मान लिया गया था, लेकिन जब पुलिस ने आसपास के

Read More »

सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सुल्तानपुर के सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद सस्पेंड | वीडियो वायरल

सुल्तानपुर: “अर्थी निकालनी है तो सरकार की निकालो, योगी जी की निकालो, सीएमएस या सीएमओ की क्यों?” — यह विवादित बयान देने वाले सौ बेड वाले बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को अब उनके पद से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्यपाल के निर्देश पर की गई है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित कुमार घोष ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया है कि डॉ. भास्कर ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के संबंध में अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसे भी पढ़ें:  होंडा शोरूम और किसानों की टयूबवेल पर चोरों ने साधा निशानानिलंबन आदेश में यह भी उल्लेख है कि उनके कार्यकाल में

Read More »

मंत्री-विधायक हजारों करोड़ों के मालिक हो गये, लेकिन दलाल मुझे बता रहेः मांगेराम त्यागी

रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मांगेराम बोले-पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन, सर्वसमाज के साथ देंगे गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राहमण समिति के राष्टीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने उनके खिलाफ छपार थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस मुकदमे से नहीं डरता, मैं इसका स्वागत करता हूं। ब्राहमण समाज के युवक को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने एक निर्दोष ब्राहमण समाज के युवक की हत्या होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। अगर यह

Read More »

प्रेमी संग फरार हुई पांच बच्चों की मां 52 दिन बाद सकुशल बरामद

मथुरा गांव से गैर सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी महिला, स्वामी यशवीर ने किया था आंदोलन मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में 52 दिनों से लापता महिला को पुलिस ने आखिरकार सकुशल बरामद कर लिया। महिला, जो पांच बच्चों की मां है, कथित रूप से दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सामाजिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई और महिला को खोज निकाला। इसे भी पढ़ें:  देवबंद नगर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच

Read More »

बुढ़ाना में लव जिहादः रामविलास की पार्टी के नेता ने दलित युवती को भगाकर कर लिया निकाह

आरोपी पर धर्मांतरण और निकाह कराने के आरोप, सोशल मीडिया पर सक्रिय है शादाब, राजनीति से भी जुड़ा बताया गया

Read More »

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »