Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR—लुटेरे गिरोह के तीन शातिर बदमाश दबोचे

MUZAFFARNAGAR—लुटेरे गिरोह के तीन शातिर बदमाश दबोचे

मुजफ्फरनगर। जनपद में हुई मोबाइल फोन लूट और चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बुढ़ाना पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ढाई लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन बरामद किये हैं, जिन्हें उनके मालिकों तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है।

पुलिस लाइन में आज बुढ़ाना पुलिस के गुडवर्क की जानकारी देते हुए एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि थाना बुढाना पुलिस द्वारा मोबाईल चोर व लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर मोबाईल लुटेरों को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से करीब 2.5 लाख रुपये कीमत के चोरी और लूटे हुए 13 मोबाईलबरामद किए गए। एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम योगेश पुत्र नैम सिंह निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना, प्रवेश पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना और शाह आलम पुत्र आफताब आलम निवासी रहमत नगर थाना कोतवाली नगर हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि हमारी दोस्ती हर्षित उर्फ गोलू व तरुण पुत्रगण हर्षवर्धन निवासीगण कस्बा व थाना बड़ौत जनपद बागपत के साथ हैं, जोकि अपने अन्य साथियों दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत व चांद उर्फ छोटू उर्फ बबलू निवासी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत के साथ मिलकर चोरी और लूट की घटनाएं करते थे। वो अपने साथीयों के साथ मोबाईल चोरी और लूट की घटना करके मोबाईल हम लोगों को दे जाते थे तथा हम लोग इन मोबाईल को बेच देते थे। शाह आलम उपरोक्त की मुजफ्फरनगर में मोबाईल की दुकान है जिस कारण से उसकी काफी लोगों से जानकारी है व मोबाईल सही दाम पर बिक जाते थे। मोबाईल बेच कर मिले पैसों को हम सभी लोग आपस में बांट लेते थे। 9 और 10 जनवरी की रात्रि को हर्षित उर्फ गोलू, तरुण, चाँद उर्फ छोटू, दीपक उपरोक्त द्वारा एक व्यक्ति को सवारी के रूप में गाड़ी में बैठाकर उसका मोबाईल व नगदी लूटने का घटना कारित की गयी थी जिसके बाद दीपक तथा चाँद उर्फ छोटू उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए थे। बरामद 13 मोबाईल तरुण व हर्षित उर्फ गोलू हमें बेचने के लिए दे गए थे जिन्हें हम लोग बेचने जा रहे थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र सिह, सन्दीप चैधरी, हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी, कांस्टेबल अंकित कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार और बलजीत सिंह शामिल रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »