Home » उत्तर-प्रदेश » बहन की सास की अंत्येष्टि में आ रहे दो सगे भाइयों को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत पर कोहराम

बहन की सास की अंत्येष्टि में आ रहे दो सगे भाइयों को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत पर कोहराम

मुजफ्फरनगर। अपनी बहन की सास की मौत होने के बाद उसकी अंतिम क्रिया में भाग लेने के लिए एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर मेरठ से शहर आ रहे दो सगे भाइयों को वहलना चौक के पास मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी और दोनों को सड़क पर कुचल दिया। इससे मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया, पुलिस ने शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वाहन को जब्त कर लिया। इस घटना में दो भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मेरठ से भी शहर पहुंच गये थे।

प्राप्त समाचार के अनुसार गुरूवार को थाना खालापार क्षेत्र में वहलना चौक पर सवेरे भयंकर हादसा हो गया। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसने भी यह हादसा देखा वो सिहर उठा। पहले स्कूटी सवार युवकों को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारकर सड़क पर गिरा दिया और फिर उनको कुचल दिया। दोनों के लहू से सड़क लाल हो गई और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। दोनों के क्षत-विक्षत शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

बताया गया कि मेरठ जनपद के सदर बाजार निवासी दिनेश कुमार और सोहनवीर सिंह दोनों सगे भाई हैं। उनकी बहन वीणा की शादी शहर के मौहल्ला सुभाषनगर में हुई है। बीती रात बहन की वीणा की सास की मौत हो गई। इसकी खबर मिलने पर मेरठ से दोनों भाई दिनेश और सोहनवीर एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर बहन की सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर आ रहे थे। जब वो सवेरे खालापार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वहलना चौक के पास पहुंचे तो यहां तेजी से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर उनको गिरा दिया और इसके बाद ट्रैक्टर उनके ऊपर से उतर गया। हादसा होने पर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर वहलना चौकी इंचार्ज एसआई राहुल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में दिनेश और सोहनवीर की मौके पर ही मौत हो गई थी। कुचले जाने से शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गये थे। सड़क भी लहूलुहान थी। दस्तावेज के आधार पर दोनों की पहचान होने के बाद परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई थी। उनके आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। परिजनों ने चालक के खिलाफ तहरीर दी है। हादसे में दोनों सगे भाइयों की मौत हो जाने की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इसके साथ ही उनकी बहन की सास के अंतिम संस्कार के लिए आये रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गये थे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »