Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-थाने में घुसकर दो बहनों ने महिला सिपाहियों को पीटा, वर्दी फाड़ी

MUZAFFARNAGAR-थाने में घुसकर दो बहनों ने महिला सिपाहियों को पीटा, वर्दी फाड़ी

मुजफ्फरनगर। चुनावी माहौल में दंगा रोकने का दायित्व संभालकर गांव-गांव, गली और बस्तियों के साथ ही शहरों में जनता के बीच रौब गालिब करने वाली पुलिस अपने थानों में ही सुरक्षित नहीं है। कोई दबंग या बदमाश नहीं, बल्कि दो अदना सी लड़कियों ने थाने में घुसकर थानेदार के सामने ही दो महिला सिपाहियों का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया। थानेदार और बंदूक थामकर पहरा देने वाला संतरी हो या थाने का दूसरा फोर्स लाठी-हथियार सभी कुछ होने के बावजूद भी इन दो पिद्दी सी छोरियों ने थाना परिसर को ‘चंदगीराम’ का अखाड़ा’ बनाकर रख दिया और दो महिला सिपाहियों को इतना पीटा कि उनका बुरा हाल हो गया। तन पर जमी वर्दी फाड़ दी, महिला सिपाहियों की थाना परिसर में ही रूई की तरह धुनाई होती देखकर थानेदार साहब को ताव आया और वो इन छोरियों के आवेश को थामने के लिए आगे तो उनको भी दोनों बहनों ने आड़े हाथ लेते हुए गंभीर अभद्रता कर डाली। थाने में ही दो महिला सिपाहियों की पिटाई, वर्दी फाड़ने, सरकारी काम में बाधा डालने और थानेदार को खरी-खोटी सुनाकर उनको बेइज्जत करने के इस फुल हाईटेंशन ड्रामे के बाद पिटी पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ छह गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। गजब यह है कि इतना बड़ा फिल्मी सीन बनने और एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद भी थानेदार साहब कह रहे हैं कि उनके थाने में ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है।

बदमाशों के पीछे भागने, उनको दबोचने के दौरान गांव और घर में दबिश देने के मामले में पुलिस की पिटाई के मामले गाहे-बगाहे सामने आते ही रहते हैं, लेकिन जिले के एक थाने से सामने आया पुलिस पिटाई का यह मामला पूरा फिल्मी है। जिले के तितावी थाने से सनसनीखेज खबर है। यहां पूरा दंगल मचा और गांव की दो बहनों ने साबित कर दिया कि मुजफ्फरनगर की छोरियां किसी के छोरे से कमतर नहीं हैं। जी हां! बड़े-बड़े बदमाशों और अपराधियों को पानी पिलाने के साथ ही चुनावी सीजन में उनको गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करने और गुण्डा एक्ट लगाकर जिले की सीमाओं से बाहर भेजने का जौहर दिखाने वाली मुजफ्फरनगर अपने ही थाने में सुरक्षित नहीं है। ये हम नहीं बल्कि खुद पुलिस अपनी मुंहजुबानी और लिखित तहरीर करते हुए कह रही है।

इसे भी पढ़ें:  जनता ने मुझे सिर पर चढ़ाकर पहुंचाया संसदः हरेन्द्र मलिक

मामला जिले के थाना तितावी का है। यहां पर गांव की दो पिद्दी सी छोरियों ने बड़ा तांड़व मचाकर रख दिया। ये दोनों छोरियां आपस में सगी बहनें बताई गयी हैं। इन छोरियां का जौहर इतना था कि थाने को ही ‘दंगल’ बनाकर रख दिया और दो महिला सिपाहियों के साथ खुद थानेदार साहब की भी शामत आ गई। तितावी थाने पर तैनात महिला सिपाही (1335) ऋचा चौधरी पुत्री शीशपाल निवासी ग्राम उजैडा मोदीनगर ग्रामीण जनपद गाजियाबाद ने 06 अपै्रल को अपने ही थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया। इस मुकदमे ने पुलिस की कमजोरी और लाचारी को सभी के सामने लाकर रख दिया है। महिला सिपाही ऋचा द्वारा मंुहजुबानी तहरीर के आधार पर थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर की दो बहनों के खिलाफ यह एफअईआर दर्ज कराई गयी है।

महिला सिपाही की शिकायत के अनुसार गत दिवस शनिवार को वो अपनी ड्यूटी के तहत थाना तितावी में महिला हेल्प लाइन डेस्क कार्यालय पर मौजूद थी। करीब डेढ़ बजे दो लड़कियां कोमल (23) और तनु (21) पुत्रियां अनिल उर्फ बबलू निवासी ग्राम नसीरपुर वहां पर आई और महिला सिपाही ऋचा से मिलकर मोबाइल फोन खोने की शिकायत करते हुए एफआईआर लिखाने के लिए कहा गया। महिला सिपाही ने दोनों बहनों से लिखित तहरीर मांगी। आरोप है कि इस पर दोनों ने बहनों ने तहरीर लिखने से इंकार करते हुए कहा कि तहरीर लिखने के लिए ही थाने पर पुलिस बैठी है, चुपचाप हमारी एफआईआर लिखो और उसकी रसीद हमें दे दो। महिला सिपाही ने इसके बावजूद फिर से दोनों लड़कियों से लिखित तहरीर मांगी

आरोप है कि इस पर दोनों ने आवेश में आकर महिला सिपाही ऋचा चौधरी के ऊपर हमला करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर डाली। महिला सिपाही ने शिकायत में कहा कि इस हमले में उनके साथ मारपीट की गयी और वर्दी भी फाड़ दी। शोर-शराबा होने पर अन्दर कार्यालय में अपना काम कर रही महिला सिपाही (1747) नीतू चौहान, महिला सिपाही (1321) रैनू और महिला पीआरडी (5018) रूबी भी मौके पर आ गई। इन तीनों ने भी हंगामा और मारपीट कर रही दोनों बहनों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि हमलावर लड़कियों ने महिला सिपाही नीतू संग भी मारपीट शुरू कर दी। ये देखकर थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह भी बाहर आये और लड़कियों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों बहनों ने उनके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी। इस घटना के बाद महिला सिपाही ऋचा चौधरी और नीतू की मुंहजुबानी के आधार पर थाने में हमलावर बहनों कोमल और तनु के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 352, 353, 323, 504 और 506 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

इसे भी पढ़ें:  मीनाक्षी स्वरूप का नया प्लान-कम्पनी बाग चार सेक्टरों में बंटेगा, हर सेक्टर में आठ कर्मचारी

थाने में महिला सिपाहियों की पिटाई, वर्दी फाड़ने की घटना होने और इसके बाद एफआईआर दर्ज हो जाने के बावजूद भी पुलिस इस घटना को छिपाने में लगी है। खुद थानेदार घटना के समय मौके पर मौजूद रहे, जैसा की एफआईआर में स्पष्ट हुआ, लेकिन जब उनसे घटना को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बेहद साफगोई के साथ ऐसे किसी भी मामले से इंकार कर दिया। थानाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि थाने में किसी महिला सिपाही की पिटाई या अभद्रता का मामला नहीं हुआ है। ऐसी किसी भी घटना की उनको जानकारी नहीं है कि थाने में पुलिस कर्मियों से कोई मारपीट नहीं हुई है। यह सफेद झूठ बोलने वाले थानाध्यक्ष शायह ये भूल गये कि उनके झूठ की पोल उनके ही थाने में शनिवार 06 अपै्रल 2024 को अपराहन 15.09 बजे की टाइमलाइन पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 91/2024 के तहत दर्ज एफआईआर कर रही है।

सीओ फुगाना ने बताई नई कहानी, बोले-थाने में आपस में ही भिड़ गई थीं दो महिलाएं

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी परिसर में घुसी दो बहनों के द्वारा खूब हाथ दिखाते हुए दो महिला सिपाहियों का भुस भरकर रख दिया गया, लेकिन जिले की पुलिस अंजान है, या फिर कहानी बदलने का काम करने में जुटी है। थानाध्यक्ष तितावी जोगेन्द्र सिंह एफआईआर होने के बावजूद भी जहां घटना होने से इंकार कर रहे हैं, वहीं सीओ फुगाना रविशंकर ने एफआईआर की कहानी को ही बदलने का काम कर दिया। सीओ फुगाना से जब इस सम्बंध में फोन पर मालूमात करने का प्रयास किया गया तो उनका कहना था कि थाना तितावी परिसर में महिला सिपाहियों के साथ मारपीट की घटना नहीं हुई, बल्कि अपने किसी विवाद में शिकायत दर्ज कराने आई दो महिलाओं के बीच ही आपस में झगड़ा हो गया और वो थाने में ही भिड़ गई थी। थाना पुलिस ने उनके खिलाफ कार्यवाही की है। महिला सिपाही द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की जानकारी से भी उन्होंने साफगोई से इंकार करतरे हुए कहा कि दो महिलाएं थाना तितावी आई थीं, वो थाना परिसर में आपस में ही लड़ गई। किसी सिपाही के साथ कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है। वहीं एसपी देहात आदित्य बंसल से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसे किसी मामले की उनको अभी कोई जानकारी नहीं है, वो इस सम्बंध में पता करने के बाद ही कुछ बता पायेंगे।

इसे भी पढ़ें:  भाजपा नेता नीतिश मलिक के होटल पर नकाबपोश बदमाशों ने की फायरिंग

समझाने आई महिला सिपाही को भी पीटा, गला पकड़कर लटकी हमलावर बोली-जान से मार दूंगी

मुजफ्फरनगर। थाना तितावी में एफआईआर की तहरीर में दर्ज आरोपों को देखा जाये तो थाना तितावी परिसर में दिनदहाड़े घुसी दो बहनों ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस को जमकर पीटा। महिला सिपाही ऋचा चौधरी द्वारा दर्ज एफआईआर में बताया गया कि जब दोनों लड़कियों के द्वारा उनकी पिटाई की जा रही थी तो अन्दर कार्यालय में कार्य निपटा रही महिला सिपाही नीतू और रैनू भी आग गई थी। दोनों लड़कियों ने सिपाही नीतू को भी दबोच लिया और उसका गला पकड़कर लटक गई, नीतू को दोनों ने पीटते हुए जान से मारने की भी धमकी दी। दो-दो महिला सिपाहियों की थाने में ही पिटाई होने के बाद पुलिस डेमेज कंट्रोल में जुटी है। मारपीट करने वाली लड़कियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन उनको गिरफ्तार किया गया या नहीं, इसकी कोई जानकारी देने से थानेदार के साथ ही पुलिस अफसर बच रहे हैं। 

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »