Home » उत्तर-प्रदेश » देवबंद नगर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

देवबंद नगर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

देवबंद नगर में दिन पे दिन सुभाष चौक, एमबीडी चौक, मैंन बाजार हनुमान चौक, स्टेट हाईवे के फ्लाईओवर के नीचे पिलर नंबर 1 से पिलर नंबर 100 तक बढ़ते अतिक्रमण व जाम को लेकर आज (सोमवार) को उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने नाराज होकर मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में देवबन्द उपजिलाधिकारी युवराज सिंह को दो सूत्रीय ज्ञापन सौपा। उन्होंने बताया कि हमने नगर के बाजार में भयंकर अतिक्रमण की चपेट में है जिससे ग्राहकों एवं आम आदमियों को चलना मुश्किल है पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है, ई-रिक्शा पूरा दिन बाजार में बिना मतलब घूमती रहती है जिससे बाजार में भयंकर जाम लगा रहता है ई-रिक्शा को 12 वर्ष के युवा एवं 70 साल के बुर्जुल बिना लाइसेंस के चला रहे हैं जो गलत है ई-रिक्शा का बाजार से अलग रोड बना कर सकती से लागू किया जाए, फ्लाईओवर के नीचे पिलर नंबर 1 से पिलर नंबर 77 तक सड़क पर अवैध अतिक्रमण फैला है जैसे रोड़ी, रेत, बजरी, तरबूज फलों की रेडिया, अस्थाई दुकान कारे, ट्रैक्टर अतिक्रमण कर रखा है जिससे जाम लग जाता है। इससे निजात पाने को दो सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा।

ज्ञापन देने वालो में सुखबीर सिंह, शिव कुमार कश्यप, विजय बजाज श्रीमती रेखा, वाजिद अली, अंजर खान, मोहम्मद इस्लाम, कय्यूम, रामकला सैनी, मास्टर हनीफ सहित आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »