ISRO ने रचा इतिहास, LVM3 ‘बाहुबली’ से 6100 KG का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साल के अपने अंतिम मिशन में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। इसरो ने पूरी तरह व्यावसायिक मिशन के तहत दुनिया के सबसे भारी संचार उपग्रहों में शामिल ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया।

यह लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 8:55 बजे की गई। अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile का करीब 6100 किलोग्राम वजनी यह उपग्रह, इसरो के शक्तिशाली LVM3 रॉकेट के जरिए महज 16 मिनट में लगभग 520 किलोमीटर ऊंचाई पर पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में पहुंचाया गया।

इसे भी पढ़ें:  चोर, उचक्के और हत्यारे बन सकते हैं नेता तो भगवाधारी क्यों नहीं: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

‘बाहुबली’ नाम से पहचाने जाने वाले LVM3 की यह छठवीं उड़ान रही, जबकि कमर्शियल मिशनों के लिए यह इसकी तीसरी सफल लॉन्चिंग है। यह मिशन NSIL और AST SpaceMobile के बीच हुए व्यावसायिक समझौते का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सफलता पर इसरो की सराहना करते हुए कहा कि LVM3 की विश्वसनीय हेवी-लिफ्ट क्षमता भारत को गगनयान जैसे भविष्य के मिशनों और वैश्विक कमर्शियल लॉन्च बाजार में और मजबूत बनाएगी।

इसे भी पढ़ें:  एलएंडटी के वेयर हाउस में भीषण आग, करीब 10 करोड़ का माल राख

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 एक नेक्स्ट-जेन सैटेलाइट सिस्टम का हिस्सा है। इसके सफल परीक्षणों के बाद 4G और 5G स्मार्टफोन को सीधे सैटेलाइट से नेटवर्क मिलने की राह खुलेगी, जिससे दूरदराज और आपदा-प्रभावित इलाकों में कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव आ सकता है।

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »