हरियाणा के जींद जिले का 26 वर्षीय युवक कपिल अमेरिका में गोलीबारी का शिकार हो गया। कपिल 2022 में डंकी रूट से करीब 45 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका गया था और वहां एक स्टोर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। घटना के बाद परिवार सदमे में है और आर्थिक संकट झेल रहा है।
पेशाब करने से रोका तो चली गोली
जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को कपिल अपनी ड्यूटी पर था। इस दौरान एक अमेरिकी व्यक्ति स्टोर के बाहर खड़े होकर पेशाब कर रहा था। कपिल ने जब उसे रोका तो विवाद हो गया। गुस्से में अमेरिकी युवक ने कपिल पर गोली चला दी। गंभीर हालत में कपिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इकलौते बेटे की मौत से टूटा परिवार
कपिल का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था। पिता ईश्वर ने बताया कि बेटे को अमेरिका भेजने के लिए उन्होंने बड़ी मुश्किल से पैसे जुटाए थे। कपिल की मौत के बाद अब परिवार में माता-पिता और दो बहनें ही हैं। आर्थिक तंगी के कारण परिवार अपने बेटे का शव भारत लाने में असमर्थ है।
सरकार से मदद की अपील
परिवार ने सरकार से मांग की है कि शव को भारत लाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि कपिल का अंतिम संस्कार स्वदेश में हो सके।