Home » Muzaffarnagar » करवा चौथ-बाजार भ्रमण पर निकले क्रांतिसेना व शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की निगरानी

करवा चौथ-बाजार भ्रमण पर निकले क्रांतिसेना व शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की निगरानी

त्योहारों चलाए गए अभियान और लट्ठ पूजन के कारण हिंदू समाज में जागरूकता आयी, लव जेहाद जैसे मामलों पर लगा अंकुश

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना व शिवसेना के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने क्रांतिसेना महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी व शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिंखेड़ा के नेरतत्त्व मे बाजारों में घूम-घूम कर मेहंदी लगाने वालों पर कड़ी नजर रखी, शिवसेना और क्रांतिसेना का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से मुस्लिम युवक अपनी पहचान छुपा कर करवा चौथ व तीज के त्योहार पर महिलाओ को मेहंदी लगाने का कार्य करते हैं, यही से लविंग जिहाद की शुरुआत होती है, लेकिन हमारे द्वारा इन त्योहारों चलाए गए अभियान और लट्ठ पूजन के कारण हिंदू समाज में जागरूकता आयी है और यही कारण है दुकानदारों को भी अपने काम धंधे में परिवर्तन करना पड़ा है। अब अधिकांश मामलों में हिंदू युवक युवती ही मेहंदी का कार्य कर रही है, और यही हमारी जीत है लेकिन चेकिंग अभियान चलाया जाना भी जरूरी है जिससे जिहादी मानसिकता के लोग स्वयं ही इन त्योहारों से अपने आप को दूर रखें।

शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिंखेड़ा ने कहा कि क्रांतिसेना महिला मोर्चा के लट्ठ पूजन ने जिहादी मानसिकता के लोगों की हवा निकाल दी थी जिससे पूरे बाजार में कोई भी जिहादी मेहंदी का काम करता नजर नहीं है आया। पार्टी पदाधिकारीयों ने दुकानदार और मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा के उनके सहयोग के कारण हमारे इस अभियान को कामयाबी मिली है भविष्य में भी इन त्योहारों पर निगरानी किया जाना हमारे साथ-साथ हिंदू समाज की महिलाओं का भी कर्तव्य है। दुकानदार भी इन मामलों में सावधानी बरतते हुए लाभ हानि के पहलु को दूर रखकर संस्कृति के हित में कार्य करें, किस अवसर पर शैलेंद्र विश्वकर्मा चेतन देव विश्वकर्मा राखी प्रजापति पूजा शर्मा सविता गौतम,आरती सैनी मनोज कुमार निकुंज चौहान गौरव शर्मा रोहित धीमन विशाल शर्मा शिवम कुमार नीरेश कुमार सुमित धीमान राजन पवार विवान चौधरी जानू पाल आदि उपस्थित रहे,

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »