प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवाह और अन्य आयोजनों के लिए प्राप्त की गई पूरी धनराशि को फर्म ने अपने अभिलेखों में दर्ज नहीं किया
मुज़फ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित किंग्स विला बैंक्वेट हॉल पर राज्यकर विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी की। संयुक्त आयुक्त जीएसटी सिद्धेश चंद दीक्षित के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में लगभग पांच करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आई है।
दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित किंग्स विला बैंकट हॉल छाबड़ा इनोवेशन एण्ड वेंचर्स के द्वारा चलाया जा रहा है। छाबड़ा इनोवेशन को ही यह बैंकट हॉल चलाने के लिए जीएसटी विभाग ने पंजीकरण के आधार पर जीएसटी नम्बर जारी कर रखा है। कंपनी के व्यापार स्थल पर की गई। जांच के दौरान फर्म के व्यापारिक अभिलेखों की गहन पड़ताल की गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवाह और अन्य आयोजनों के लिए प्राप्त की गई पूरी धनराशि को फर्म ने अपने अभिलेखों में दर्ज नहीं किया।
संयुक्त आयुक्त श्री सिद्धेश चंद्र दीक्षित के निर्देशन में यह कार्रवाई उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ला और उनकी टीम ने संपन्न की। टीम में शोभित श्रीवास्तव, योगेन्द्र प्रसाद सिंह, मो. दानिश, राजेन्द्र शर्मा और सरदार अहमद शामिल रहे। राज्यकर विभाग ने बताया कि अन्य इसी प्रकार के प्रतिष्ठानों पर भी नजर रखी जा रही है और भविष्य में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






