देवबंद: मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा– मुस्लिम महिलाओं का मेलों में जाना इस्लाम के खिलाफ

देवबंद, सहारनपुर। जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने हाल ही में जारी एक वीडियो संदेश में मेलों में मुस्लिम महिलाओं की मौजूदगी पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस्लामी नजरिए से रातभर मेलों में महिलाओं का घूमना-फिरना उचित नहीं है और इससे उनकी इज्जत व सुरक्षा पर सवाल उठते हैं।

इसे भी पढ़ें:  भ्रष्टाचार पर कार्यवाही-आईआईए ने जताया मंत्री कपिल देव का आभार

मौलाना ने कहा कि मौजूदा दौर में मेले मुस्लिम समाज के लिए रौनक का जरिया तो बनते जा रहे हैं, लेकिन देर रात तक वहां मौजूद रहना नई पीढ़ी के लिए नुकसानदेह है। उनका कहना है कि इससे न केवल बच्चों के संस्कार प्रभावित होते हैं बल्कि फर्ज नमाज की अनदेखी भी होने लगती है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रातभर मेले में वक्त गुजारने से सुबह की नमाज तक छूट जाती है। इस्लामी तालीमात और तहजीब के लिहाज से यह रवैया सही नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  उत्कर्ष के आठ वर्ष देखकर हर्षित हो रहा जनमानसः गुलाब देवी

कारी इसहाक गोरा का मानना है कि इस्लाम औरत की हिफाजत व इज्जत को अहमियत देता है। ऐसे में मेलों में महिलाओं का रातभर रुकना या घूमना सही नहीं माना जा सकता। उन्होंने मुस्लिम परिवारों से अपील की कि वे अपनी बेटियों व बीवियों को ऐसे मेलों से दूर रखें और उन्हें नमाज, कुरान और इस्लामी तालीम पर ध्यान देने की नसीहत दें।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-बिजली विभाग का फरमान, सुबह 6 बजे धो लो कपड़े, कर लो प्रेस, नहीं तो....

उनके अनुसार, असली कामयाबी का रास्ता इस्लामी शिक्षा व इबादत से जुड़ा हुआ है, न कि रातभर मेलों में वक्त गुजारने से।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »