Home » Uttar Pradesh » देवबंद: मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा– मुस्लिम महिलाओं का मेलों में जाना इस्लाम के खिलाफ

देवबंद: मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा– मुस्लिम महिलाओं का मेलों में जाना इस्लाम के खिलाफ

देवबंद, सहारनपुर। जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने हाल ही में जारी एक वीडियो संदेश में मेलों में मुस्लिम महिलाओं की मौजूदगी पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस्लामी नजरिए से रातभर मेलों में महिलाओं का घूमना-फिरना उचित नहीं है और इससे उनकी इज्जत व सुरक्षा पर सवाल उठते हैं।

मौलाना ने कहा कि मौजूदा दौर में मेले मुस्लिम समाज के लिए रौनक का जरिया तो बनते जा रहे हैं, लेकिन देर रात तक वहां मौजूद रहना नई पीढ़ी के लिए नुकसानदेह है। उनका कहना है कि इससे न केवल बच्चों के संस्कार प्रभावित होते हैं बल्कि फर्ज नमाज की अनदेखी भी होने लगती है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रातभर मेले में वक्त गुजारने से सुबह की नमाज तक छूट जाती है। इस्लामी तालीमात और तहजीब के लिहाज से यह रवैया सही नहीं है।

कारी इसहाक गोरा का मानना है कि इस्लाम औरत की हिफाजत व इज्जत को अहमियत देता है। ऐसे में मेलों में महिलाओं का रातभर रुकना या घूमना सही नहीं माना जा सकता। उन्होंने मुस्लिम परिवारों से अपील की कि वे अपनी बेटियों व बीवियों को ऐसे मेलों से दूर रखें और उन्हें नमाज, कुरान और इस्लामी तालीम पर ध्यान देने की नसीहत दें।

उनके अनुसार, असली कामयाबी का रास्ता इस्लामी शिक्षा व इबादत से जुड़ा हुआ है, न कि रातभर मेलों में वक्त गुजारने से।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »