Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-दवा करोबारी के घर से मिला नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा

मुजफ्फरनगर-दवा करोबारी के घर से मिला नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा

सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और औषधि निरीक्षक ने संयुक्त रूप से मारा छापा, दवा करोबारी सहित दो पकड़े

मुजफ्फरनगर। शहर में साढ़े तीन करोड़ रुपये की नकली दवाइयों की खपत का सनसनीखेज खुलासा होने के बाद अब प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के बड़े कारोबार का भंड़ाफोड़ हुआ है। साकेत कॉलोनी स्थित एक मकान में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद किया गया। नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दवाइयों को जब्त किया। प्रारंभिक जांच में आठ-नौ ऐसी दवाइयां पाई गई हैं, जो नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं। पकड़े गए दो आरोपियों में से एक स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालक बताया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि आगरा में नकली दवा करोबार कांड के खुलासे के बाद मुजफ्फरनगर से भी इस सिंडीकेट का पूरा लिंक मिला और साढ़े तीन करोड़ रुपये की नकली दवाइयों के कारोबार का खुलासा हुआ थाा, अब यहां पर नशीली दवाइयों के खुले व्यापार का भी भंड़ाफोड़ हुआ है। इसमें दवा कारोबारी के घर से बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों की खेप को पुलिस, प्रशासन और औषधि विभाग की संयुक्त टीम के अफसरों ने छापामार कार्यवाही के दौरान बरामद किया है।
औषधि निरीक्षक पवन शाक्य ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक के द्वारा नशीली दवाइ का इंजेक्शन लगाया जा रहा था। तभी से इस युवक की पहचान के लिए विभागीय स्तर पर जांच की जा रही थी। इसकी पहचान होने पर गोपनीय सूचना मिली कि यह नशीली दवाइयों का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार कर रहा है। नारकोटिक्स एक्ट के नियमों के खिलाफ नशीली दवाइयों का भंडारण और उनकी खुली बिक्री की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस, प्रशासन और विभागीय स्तर पर संयुक्त कार्यवाही के लिए छापा मारा गया। डीआई पवन शाक्य ने बताया कि राहुल कुमार नामक युवक के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अन्तर्गत मौहल्ला साकेत मल्हुपूरा में स्थित आवास पर छापा मारा गया, तो यहां पर बड़े पैमाने पर नशीली प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि राहुल कुमार ने औषधि विभाग से केएम ट्रेडर्स के नाम से थोक दवा व्यापार के लिए लाइसेंस ले रखा है। राहुल ने अपना मेडिकल स्टोर कच्ची सड़क पर खोला हुआ है और घर को अवैध गोदाम बनाया हुआ है। राहुल के घर से आठ-नौ ऐसी दवाइयां बरामद हुई हैं, जिनकी नारकोटिक्स एक्ट के तहत खुली बिक्री और बड़े पैमाने पर भंडारण पूरी तरह से प्रतिबंधित और अवैध है। उन्होंने बताया कि राहुल के आवास से बरामद दवाइयों में एलप्राजोलेम, पेन्टापाजोलम, ट्रामाडोल आदि दवाइयां शामिल हैं। यहां से करीब ढाई-तीन लाख रुपये कीमत की ये प्रतिबंधित दवाइयां मिली हैं। दवाइयों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है। कार्यवाही में शामिल रहे सीओ सिटी ने बताया कि साकेत कालोनी में एक दवा कारोबारी आवास पर छापा मारा गया था। यहां से नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का बड़ा भंडार मिला है। दवा कारोबारी राहुल कुमार व एक अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिस आरोपियों से बरामद दवाइयों के सम्बंध में पूछताछ कर रही है। इसमें एनडीपीएस के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। औषधि निरीक्षक पवन शाक्य ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »