मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे के अंदर बने केबिनों और अन्य हिस्सों की गहन जांच की। इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवक-युवतियों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सभी से पहचान और गतिविधियों को लेकर जानकारी ली जा रही है तथा आवश्यकतानुसार उनके परिजनों को भी सूचित किया गया है।
छापेमारी की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि शहर में तेजी से बढ़ रहे कैफे और लाइब्रेरी के नाम पर संचालित कुछ ठिकाने सामाजिक माहौल को प्रभावित कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ‘केबिन कल्चर’ के चलते पारिवारिक इलाकों में असहज स्थिति बन रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैफे संचालक से लाइसेंस, रजिस्टर और सीसीटीवी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने को कहा गया है। यदि जांच में नियमों के उल्लंघन या किसी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि सामने आती है, तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें सीलिंग तक का प्रावधान है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में ऐसे अन्य स्थानों पर भी निगरानी बढ़ाई जा सकती है।






