Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-आईपीएस सिद्धार्थ का भाजपा नेताओं से टकराव, हुआ हंगामा

मुजफ्फरनगर-आईपीएस सिद्धार्थ का भाजपा नेताओं से टकराव, हुआ हंगामा

भाजपा नेता शंकर सिंह उर्फ भोला निवासी कूकड़ा की गाड़ी को आईपीएस सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा चैकिंग के दौरान रोकर सीज करने के लिए कह दिया गया

मुजफ्फरनगर। शनिवार को उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ मिश्रा और भाजपा नेताओं के बीच गहरी तकरार के साथ तीखी झड़प हो गई। मामला भाजपा नेता की गाड़ी का चालान करने को लेकर शुरू हुआ और धीरे-धीरे राजनैतिक रंग ले बैठा। भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और भाजपा के एक जिम्मेदार नेता के साथ सरेआम अभद्रता पर रोष जताते हुए कार्यवाही की मांग की।
शहर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब भाजपा नेता शंकर सिंह उर्फ भोला निवासी कूकड़ा की गाड़ी को आईपीएस सिद्धार्थ मिश्रा द्वारा चैकिंग के दौरान रोकर सीज करने के लिए कह दिया गया। सिद्धार्थ के. मिश्रा जिले में एएसपी के पद पर तैनात हैं और उनको एसएसपी संजय वर्मा द्वारा सीओ सिटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि घटना रेलवे स्टेशन के पास स्थित गन्ना सोसायटी कार्यालय के बाहर हुई, जहाँ गन्ना पैराई सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सोसायटी के चेयरमैन पति शंकर सिंह उर्फ भोला भी भाग लेने के लिए पहुंचे थे।
आईपीएस सिद्धार्थ बोले-मैं जिलाध्यक्ष से नहीं, सीएम योगी से बात कराओ
भाजपा नेता भोला सिंह के मुताबिक, वे बैठक में हिस्सा लेने आए थे और गाड़ी उनके चालक ने कार्यालय के बाहर खड़ी की थी। उसी दौरान सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी पर लगा भाजपा का झंडा और गन्ना सोसायटी चेयरमैन लिखा देखकर गाड़ी को गैरकानूनी बताते हुए सीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। भोला सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्होंने अधिकारियों से झंडा उतरवाने के लिए समय मांगा और गाड़ी को सीज करने के बजाये उनका चालान काटने की बात कही, लेकिन आरोप है कि आईपीएस अधिकारी ने कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जब उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी से बात कराने की कोशिश की तो सिद्धार्थ मिश्रा ने कथित रूप से कहा कि मैं जिलाध्यक्ष से बात नहीं करता, दम है तो सीएम योगी से बात कराओ और सीज करने के लिए जबरदस्ती करने लगे। इसके बाद भोला ने भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत को भी फोन पर सूचित किया।
परिचय दिया तो आईपीएस सिद्धार्थ ने पूछा, गन्ना चेयरमैन क्या होता है?
शंकर सिंह भोला की सूचना के बाद गन्ना समिति तितावी के कार्यालय रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कृसीओ सिटी के पद पर रहते हुए आईपीएस सिद्धार्थ मिश्रा ने पार्टी के सम्मानित जनप्रतिनिधि के साथ अभद्रता की है। एक जिम्मेदारी अधिकारी को यह अधिकार नहीं कि वह इस प्रकार का व्यवहार करे। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और इसे भाजपा कार्यकर्ताओं के अपमान से जोड़ते हुए कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है। राजू अहलावत ने कहा कि शंकर सिंह भोला नए पैराई सत्र की तैयारियों को लेकर सोसायटी पर बैठक में शामिल होने आ रहे थे। इसी बीच रोककर भाजपा का झंडा लगा होने के कारण उनसे अभद्रता की गई। परिचय दिया तो आईपीएस ने पूछा कि गन्ना चेयरमैन क्या होता है, अफसर तमिलनाडु से थोड़े ही आये हैं, जो उनको गन्ने का पता नहीं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने एसएसपी से की बात, जताई नाराजगी
मौके पर आये भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह भोला के साथ अभद्रता पर नाराजगी जताई, उन्होंने फोन पर ही एसएसपी संजय वर्मा से बात की और कार्यवाही के लिए कहा। कार्यकर्ताओं को भरोसा दिया कि उनके सम्मान से समझौता नहीं होगा, वो शीर्ष नेतृत्व को भी इससे अवगत करायेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी के साथ शंकर सिंह भोला, राजू अहलातव, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय सागर, सभासद प्रशांत गौतम, शोभित गुप्ता, नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा सहित भाजपा के अन्य सैंकड़ों कार्यकर्ता और गन्ना सोसायटी तितावी के संचालक भी मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले भी कई बार पुलिस और भाजपा नेताओं का टकराव हो चुका है। भाजपा एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय सागर के साथ वाहन चैकिंग में अभद्रता पर हंगामा हुआ, समझौता कराने में हनुमत मंडल के अध्यक्ष दीपक मित्तल से दरोगा जी ने रिश्वत में एसी मांगा, हंगामा हुआ। असलाह तस्कर गिरोह के गुडवर्क में भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित राठी का नाम एफआईआर में शामिल किया, बुढ़ाना में लूट की घटना में भाजपा नेता के भतीजे के हाफ एनकाउंटर को भाजपा नेताओं ने फर्जी बताकर पुलिस के खिलाफ हंगामा किया और अब भाजपा नेता शंकर सिंह भोला के साथ सीधे एएसपी का टकराव हुआ।
तीन दिन की छुट्टी पर गये आईपीएस सिद्धार्थ, कहा-हूटर पर चालान काटा
जनपद में एएसपी पद पर तैनात सीओ सिटी आईपीएस सिद्धार्थ के. मिश्रा ने भाजपा नेताओं के आरोपों को नकारते हुए कहा कि कोई अभद्रता नहीं की गई और न ही गाड़ी सीज की। कहा कि एसएसपी के आदेश पर वो रेलवे स्टेशन के पास वाहन चैकिंग कर रहे थे, इसी बीच भाजपा का झंडा लगी गाड़ी आई, उस पर हूटर लगा हुआ था, जो गैर कानूनी होने के कारण उन्होंने उसको उतरवाने के लिए गाड़ी रोकी थी। पता चला कि कार में सवार व्यक्ति शंकर सिंह भोला, जिन्होंने खुद को गन्ना सोसायटी तितावी का चेयरमैन बताया, जानकारी करने पर पता चला कि चेयरमैन तो उनकी पत्नी ज्योति हैं। उन्होंने हूटर हटवाने के साथ ही उसका चालान किया है, गाड़ी सीज नहीं की। सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण के बीच ही सिद्धार्थ के. मिश्रा तीन दिन के अवकाश पर चले गये हैं।

इसे भी पढ़ें:  कलेक्ट्रेट कर्मियों ने पंजाब बाढ़ राहत के लिए दी एक लाख की राशि

26 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा को क्रेक किया

 

सिद्धार्थ के. मिश्रा साल 2023 बैच के आईपीएस अफसर हैं, उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बी. टेक किया है। वो गौतमबुद्धनगर के निवासी मनोज कुमार मिश्रा के पुत्र हैं और प्रारम्भिक शिक्षा जनपद गाजियाबाद में प्राप्त की। इंजीनियर बनने के साथ ही यूपीएससी परीक्षा को क्रेक कर सिविल सर्विस में आना उनका सपना था। इसके लिए सिद्धार्थ ने चार बार परीक्षा दी और चौथे प्रयास में वो चयनित हुए। साल 2022 में आये परीक्षा परिणाम में सिद्धार्थ ने ऑल इंडिया 106 रैंक प्राप्त की। इस परीक्षा में उन्होंने कुल 994 अंक प्राप्त किये थे। इसमें 818 मुख्य परीक्षा में मिले और 176 अंक साक्षात्कार में मिले। सिद्धार्थ मिश्रा को 31 जुलाई 2023 में आईपीएस कैडर ज्वाइन कराया गया। उन्होंने मात्र 26 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा को क्रेक किया। वो 2056 तक आईपीएस अफसर के रूप में यूपी पुलिस सेवा में कार्यरत रहेंगे। अकादमी ट्रेनिंग के बाद उनको एएसपी के पद पर 26 जुलाई 2025 को मुजफ्फरनगर में तैनात किया गया।

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »