एसपी नगर ने महावीर चौक पर खुद की निगरानी में कराई जांच, संदिग्धों पर रखी पैनी नजर,कृसीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी
मुजफ्फरनगर। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने स्वयं थानाक्षेत्र सिविल लाइन के महावीर चौक पर पहुंचकर अभियान का नेतृत्व किया।
एसपी नगर ने मौके पर वाहनों की गहन जांच कराई तथा संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। उन्होंने पुलिस टीम को सतर्कता बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख मार्गों पर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। इसी क्रम में जनपद की अंतरराष्ट्रीय व अंतर्जनपदीय सीमाओं पर भी कड़ी चेकिंग की जा रही है, ताकि किसी भी अवांछनीय गतिविधि पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

चेकिंग अभियान के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के. मिश्रा, थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसी के साथ “नो हेलमेटदृनो हाईवे” अभियान के तहत जनपद में नियमित रूप से दोपहिया वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस ने बिना हेलमेट चालकों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। वहीं हेलमेट पहनकर चलने वाले नियमपालक वाहन चालकों की सराहना भी की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जनपद पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं।






