अनस के बाद पिता मुरसलीन का वीडियो हुआ वायरल, कहा-मेरे बेटे को बरगलाकर पुलिस के खिलाफ दिलवाया गया बयान
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा किए गए आत्मदाह के प्रयास के मामले ने एक नाटकीय मोड़ ले लिया है। जहाँ एक दिन पहले झुलसे हुए युवक ने एक वीडियो जारी कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं अब उसके पिता ने खुद सामने आकर इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। पिता का कहना है कि उनके बेटे ने किसी तनाव में यह कदम उठाया है और उसे किसी ने बरगलाकर पुलिस के खिलाफ बयान दिलवाया है। इस बयान ने पूरे मामले को और भी जटिल बना दिया है और जांच की दिशा बदल दी है।
उल्लेखनीय है कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कला गांव में 19 नवंबर को मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले अनस नामक युवक द्वारा पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने के प्रयास का मामला पूरी तरह से उलझ गया है। घटना के दो दिन बाद, झुलसे युवक अनस के पिता मुरसलीन ने एक बयान जारी किया है, जिसने मामले को पूरी तरह से पलट दिया है। मुरसलीन ने स्पष्ट रूप से कहा कि मेरे बेटे अनस ने किसी तनाव में आकर खुद को आग लगाई है। इस प्रकरण में किसी भी पुलिसकर्मी या किसी अन्य व्यक्ति का कोई दोष नहीं है। पिता ने कहा कि यह बयान उस वायरल वीडियो के ठीक बाद आया है, जिसमें अनस ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बता दें कि 20 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती अनस ने आरोप लगाया था कि बुढ़ाना पुलिस ने कुछ महीने पहले उसे चोरी के एक मामले में शक के आधार पर उठाया था और प्रताड़ित किया था। बाद में सबूत न मिलने पर छोड़ दिया गया। अनस ने वीडियो में दावा किया कि कुछ दिन पहले पुलिसकर्मियों ने उसे फिर से घर से उठाया, चौकी पर पीटा और चोरी का आरोप लगाकर छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की। उसने यह भी कहा कि उसने 50 हजार रुपये की रिश्वत दी थी, लेकिन बाकी रकम के लिए उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने खुद को आग लगा ली।
हालांकि, अब पिता मुरसलीन ने इस वीडियो का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मैं उस वीडियो का खंडन करता हूँ। मेरे बेटे अनस को किसी ने बरगलाकर यह बयान दिलवाया है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी एकमात्र प्राथमिकता अपने बेटे का स्वास्थ्य है और वह उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। अनस के पिता के इस बयान ने पुलिस को बड़ी राहत दी है, लेकिन कई नए सवाल भी खड़े कर दिए हैं। अगर पुलिस निर्दाेष है, तो अनस ने इतने गंभीर आरोप क्यों लगाए? और वह कौन है जिसने अनस को बरगलाया? इस मामले में जांच भी चल रही है, क्योंकि अनस का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संजय वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात को जांच सौंपकर तत्काल रिपोर्ट तलब की है। एसपी देहात आदित्य बंसल प्रकरण की जांच कर रहे हैं। अब पुलिस इस नए पहलू से भी मामले की जांच करेगी। अनस का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जारी है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।






