Home » Muzaffarnagar » मुलायम सिंह के जन्मदिन पर सपाइयों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प

मुलायम सिंह के जन्मदिन पर सपाइयों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प

उन्होंने हमेशा तानाशाही सरकारों के विरुद्ध कड़े आंदोलन व लोकतंत्र को बचाने व मजबूती के लिए सड़को पर उतरकर संघर्ष करना सिखाया

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष के साथ मनाई गई।सपा कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट सपा विधायक पंकज मलिक पूर्व सांसद कादिर राणा सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संघर्ष की ऐतिहासिक घटनाओं कड़े निर्णयों पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा तानाशाही सरकारों के विरुद्ध कड़े आंदोलन व लोकतंत्र को बचाने व मजबूती के लिए सड़को पर उतरकर संघर्ष करना सिखाया, इसलिए आज उनके जन्मदिन पर उनको श्रद्धांजलि के साथ संकल्प लेते है कि लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे।

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद अली अब्बास काजमी, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव विनय पाल, प्रदेश सचिव नौशाद अली ने सपा संस्थापक व नेताजी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन संघर्ष को देश के किसानों मजदूरों व नौजवानों के लिए प्रेरणा बताया।
कार्यक्रम में सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी,धनवीर कश्यप तहसीन मंसूरी राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी पूजा अंबेडकर सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी, साजिद हसन, अब्दुल्ला राणा,सपा शिक्षक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल,सतीश गुर्जर,दर्शन सिंह धनगर,धर्मेंद्र सिंह नीटू,आमिर कासिम एडवोकेट, रविकांत त्यागी,चौधरी ओमपाल सिंह,अंकित शर्मा, बालमुकुंद ग्रेड,सत्यदेव शर्मा,सादिक चौहान, संजीव आर्य, इमरोज पायलट, डॉ इसरार अल्वी,सुमित पंवार बारी,हाजी गुफरान, अनेश निर्वाल, ऐश मोहम्मद मेवाती, पंकज सैनी, लोकेंद्र कुमार, तरूण सौदे एडवोकेट, फैसल राणा एडवोकेट, अलीशेर अंसारी,शाजेब एडवोकेट,शिवकुमार शर्मा सभासद,राशिद मलिक,हनीफ इदरीसी, रवि कुमार,आयुष चौधरी, हुसैन राणा,मीर हसन, मौहम्मद मेंहदी, दुर्गेश पाल,इनाम रंगरेज,सलीम कुरैशी,शाहिद गौड सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  पुरकाजी में सरकारी इंटर कॉलेज बनकर रहेगाः चेयरमैन जहीर फारूकी ने उठाया एक नया कदम  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल

Read More »