पटना। बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक जारी है। इस विशेष अवसर पर मध्य प्रदेश से आए 92 वर्षीय करुणा प्रसाद मिश्रा भी पहुंचे। गांधी टोपी, धोती और गमछा पहने मिश्रा ने पटना को वीरों की धरती बताते हुए कहा कि यह महात्मा गांधी की कर्मभूमि है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश में अन्याय, भ्रष्टाचार और अत्याचार बढ़ रहा है। कांग्रेस नेतृत्व को इन चुनौतियों के खिलाफ मजबूती से खड़े होने की जरूरत है। 92 वर्ष की उम्र में भी उत्साह से भरे मिश्रा ने कहा कि बिहार के वीरों ने आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए, इसलिए यहां आकर उस इतिहास को याद करना गर्व की बात है।
जब उनसे राहुल गांधी को लेकर राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस देश की प्रगति और स्वतंत्रता की परंपरा का प्रतीक हैं। वे ऐसे परिवार से आते हैं, जिसने देश को दो-दो प्रधानमंत्री दिए हैं। मिश्रा के अनुसार, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर कर देश में बदलाव का संदेश दिया।
गौरतलब है कि पटना में पहली बार कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक हो रही है। सदाकत आश्रम में आयोजित इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक को रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। लंबे समय से राज्य की राजनीति में हाशिए पर चल रही कांग्रेस इस मौके को संगठन में नई ऊर्जा भरने और चुनावी समीकरण मजबूत करने के तौर पर देख रही है।






