मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधियों की कोई भी करतूत, चाहे कितनी ही शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से बाहर नहीं रह सकती। सोशल मीडिया पर तमंचे से फायरिंग कर सनसनी फैलाने वाले युवक को थाना सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद युवक की थाने में पूरी आवभगत पुलिसिया अंदाज में हुई, तो आरोपी को थाने ले जाते पुलिसकर्मियों का वीडियो सामने आया, जिसमें आरोपी युवक दो सिपाहियों के कंधों पर सवार नजर आता है।
कानून तोड़ने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। सोशल मीडिया पर तमंचे से फायरिंग करते हुए वायरल हुए वीडियो की जांच करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में नामजद युवक को तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित और वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत गठित टीम ने रात माल रोड स्थित पचैण्डा पुल के निकट दबिश दी। यहां से 19 वर्षीय दक्ष पुत्र प्रभात कुमार निवासी गंगलवाली गली उत्तरी सिविल लाइन को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि दक्ष द्वारा तमंचे से फायरिंग का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। दक्ष को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रेशम पाल सिंह व कांस्टेबल अरविंद कुमार शामिल रहे।