अफसरों के साथ स्टेशन पहुंचे जिलाधिकारी ने दिए रैन बसेरों के प्रचार और खुले में सोने वालों को शैल्टर पहुंचाने के निर्देश
मुजफ्फरनगर। कड़ाके की ठंड और शीतलहरी के बीच जिले में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने रविवार देर रात रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण कर बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
शीतलहरी के दृष्टिगत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सर्दी के प्रकोप में देर रात रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर का औचक निरीक्षण किया। बर्फीली हवाओं और कड़ाके की ठंड के बीच जिलाधिकारी एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर पहुंचे और वहां मौजूद राहगीरों एवं यात्रियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों और बेसहारा लोगों को नगर पालिका और प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरों, अलाव एवं अन्य शीतकालीन व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्टेशन मास्टर, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ एवं प्रभारी निरीक्षक जीआरपी से भी विस्तार से वार्ता की। उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरों की जानकारी रेलवे के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से नियमित रूप से प्रसारित की जाए, ताकि यात्रियों और बेसहारा लोगों को समय रहते शैल्टर की जानकारी मिल सके। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने रेलवे पूछताछ केंद्र पर भी नगर पालिका एवं प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरों की सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए, जिससे पूछताछ के लिए आने वाला हर व्यक्ति इस सुविधा से अवगत हो सके।

डीएम उमेश मिश्रा ने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी कि वे स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति खुले में सोता हुआ पाया जाए तो उसे तत्काल नजदीकी रैन बसेरे में पहुंचाया जाए और उसकी आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान डीएम ने स्टेशन पर बैठे लोगों से भी रुक-रुककर पूछताछ की और वहां मिले बेसहारा लोगों को शैल्टर पहुंचाने का काम भी किया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को चेताया कि शीतलहर के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि ठंड के इस प्रकोप में कोई भी बेसहारा व्यक्ति असुरक्षित न रहे और सभी को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान प्रशासन की सक्रियता देखकर यात्रियों और आमजन ने राहत की सांस ली और जिला प्रशासन के इस मानवीय प्रयास की सराहना की।






