Home » International » किसानों की आवाज उठाने टीम लेकर श्रीलंका पहुंचे राकेश टिकैत

किसानों की आवाज उठाने टीम लेकर श्रीलंका पहुंचे राकेश टिकैत

दस दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वैश्विक कृषि संकट, जलवायु परिवर्तन और श्रमिक शोषण जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

मुजफ्फरनगर। भारत के किसान आंदोलन की गूंज अब देश की सीमाओं से बाहर भी सुनाई देने लगी है। किसानों के हक और हितों की आवाज अब वैश्विक मंचों तक पहुँच रही है। इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने के लिए श्रीलंका की धरती पर कदम रखा है।
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को श्रीलंका पहुँचा, जहाँ वह आगामी दस दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत स्वयं इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। श्रीलंका पहुँचने के बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ राकेश टिकैत ने अपने समूह की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर साझा की, जो तेजी से वायरल हो रही है।
इस पोस्ट में राकेश टिकैत ने यह जानकारी भी दी है कि यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर किसानों और श्रमिकों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को केंद्र में रखकर आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में दुनिया भर से किसान संगठनों, सामाजिक कार्यकतार्ओं, पर्यावरणविदों और कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों की भागीदारी हो रही है। टिकैत ने बताया कि इस सम्मेलन में खाद्य उत्पादन की चुनौतियाँ, जलवायु परिवर्तन का खेती पर असर, बहुराष्ट्रीय कंपनियों की दखलंदाजी, सांस्कृतिक पहचान की लड़ाई और श्रमिकों के शोषण जैसे गंभीर विषयों पर मंथन किया जाएगा। भाकियू की कोशिश रहेगी कि भारत में किसानों और खेतिहर मजदूरों के सामने आने वाली समस्याओं को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष पूरी मजबूती से रखा जाए। राकेश टिकैत ने कहा कि यह सम्मेलन केवल विचार-विमर्श का मंच नहीं, बल्कि वैश्विक किसान एकजुटता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। ऐसे समय में जब भारत सहित विश्वभर में कृषि संकट गहराता जा रहा है, भाकियू की यह भागीदारी न सिर्फ़ समस्याओं को उजागर करने का माध्यम है, बल्कि संभावित समाधान खोजने की दिशा में भी एक सार्थक प्रयास है।
भाकियू प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे को संगठन की एक बड़ी कूटनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब भाकियू अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुँचा हो, लेकिन इस बार प्रतिनिधिमंडल की सक्रिय भागीदारी और राकेश टिकैत की उपस्थिति ने इस यात्रा को विशेष महत्व दिया है। सम्मेलन में उठाए जाने वाले मुख्य मुद्दोें वैश्विक कृषि संकट और किसानों की आत्मनिर्भरता, जलवायु परिवर्तन और इसका खेती पर प्रभाव, कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा कृषि क्षेत्र में बढ़ती दखलंदाजी, पारंपरिक खेती बनाम आधुनिक तकनीकी हस्तक्षेप, श्रमिकों और खेतिहर मजदूरों के अधिकार, खाद्य सुरक्षा और उत्पादन नीति जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा होगी। भाकियू की इस पहल को देशभर के किसान संगठनों ने सराहा है। सोशल मीडिया पर भी टिकैत और उनके दल को समर्थन और शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई है।

Also Read This

हज़रतबल दरगाह में अशोक चिह्न पर बवाल, पत्थरबाज़ी और राजनीतिक बयानबाज़ी तेज

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर स्थित हज़रतबल दरगाह में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दरगाह के मुख्य प्रार्थना कक्ष के बाहर लगी पट्टिका पर बने अशोक चिह्न को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पत्थरों से लैस भीड़ ने नारेबाज़ी करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक पर हमला किया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। Faith is respected,but the Nation is supreme. Those who broke the Emblem at Hazratbal have attacked the soul of India. Let it be clear no shrine,no leader,no politics is above the Nation.Era is over when such acts found space,this is Naya Kashmir here,the Nation stands above all pic.twitter.com/8hTvC4Q7Ny — Kamran Ali Mir (@kamranalimir) September 5, 2025 बीजेपी नेता

Read More »

देवबंद में जैन समाज ने दशलक्षण महापर्व का नौवां दिन मनाया | उत्तम अकिंचन धर्म पर प्रवचन

देवबंद न्यूज़: जैन समाज द्वारा चल रहे दशलक्षण महापर्व का नौवां दिन उत्तम अकिंचन धर्म के रूप में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से ही जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और धार्मिक वातावरण में भक्ति भाव गूंजता रहा। प्राचीन जैन मंदिर में अभिषेक और शांतिधारा देवबंद स्थित प्राचीन जैन मंदिर में जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर भगवान श्री 1008 पुष्पदंत जी की प्रतिमा का अभिषेक, शांतिधारा और पूजा-अर्चना की गई। इसी क्रम में नगर में चातुर्मास कर रहे जैन संत आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के सानिध्य में दिगंबर पारसनाथ जैन मंदिर सरागवाड़ा में विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। अभिषेक और शांतिधारा

Read More »

मेरठ में न्यूड गैंग का आतंक: दौराला क्षेत्र में महिलाओं पर हमले की कोशिश, पुलिस ने ड्रोन से की तलाशी

दौराला क्षेत्र में फैला दहशत, ग्रामीणों ने खुद संभाली सुरक्षा की कमान मेरठ: मेरठ जिले के दौराला इलाके में न्यूड गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है। यह गैंग खासकर महिलाओं को निशाना बना रहा है। हाल ही में खेतों से लौट रही एक महिला को जबरन खींचने की कोशिश की गई, लेकिन उसने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और हमलावरों से बच निकली। महिला के मुताबिक, दोनों युवक बिना कपड़ों के थे। चौथी वारदात से बढ़ा ग्रामीणों का गुस्सा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह न्यूड गैंग की चौथी वारदात है। लगातार बढ़ रही घटनाओं से इलाके की महिलाएं दहशत में हैं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर खेतों की

Read More »

शिक्षक दिवस 2025: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज और मानदेय वृद्धि

शिक्षक दिवस 2025 पर सीएम योगी ने शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया। अब 9 लाख से अधिक शिक्षक कैशलेस इलाज का लाभ पाएंगे, शिक्षामित्रों का मानदेय भी बढ़ेगा।

Read More »

भारतीय किसान यूनियन तोमर ने देवबंद रेलवे स्टेशन मास्टर जी को ज्ञापन सौपा।

लखनऊ में होने वाली भारतीय किसान यूनियन तोमर की महपंचायत होनी है। जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन तोमर 18 सितंबर 2025 दिन गुरुवार को पंचायत के लिए सहारनपुर से लखनऊ जाएंगे व 19 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को लखनऊ से सहारनपुर वापस आएंगे।इसके लिए कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के देवबंद नगर अध्यक्ष जयेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन देवबंद के रेलवे स्टेशन मास्टर को दिया। ज्ञापन में मांग की है कि हमारे कार्यकर्ता ,सदस्य व किसान नौचंदी ट्रेन से आना जाना करेंगे तो इसके लिए आप नौचंदी ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने की कृपया करें। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष जयेंद्र कुमार शर्मा ,ब्लॉक

Read More »