स्कूली छात्रा प्रियांशी बनी एक दिन की चौकी प्रभारी, जनता की सुनी समस्याएँ

सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद अंतर्गत चौकी राजूपुर में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत एक अनोखी पहल देखने को मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय राजूपुर की कक्षा 6 की छात्रा प्रियांशी को एक दिन का कार्यवाहक चौकी प्रभारी बनाया गया।

इस दौरान छात्रा प्रियांशी ने चौकी की कमान संभालते हुए जनता की समस्याएँ सुनीं और पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। शिकायतकर्ता खालिद हाशमी ने अपनी समस्या छात्रा चौकी प्रभारी के समक्ष रखी, जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन, क्षेत्राधिकारी देवबंद अभितेष सिंह और प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में किया गया।

कार्यवाहक चौकी प्रभारी प्रियांशी ने बालिकाओं को FIR, साइबर धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा जैसे विषयों पर जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध के लिए टोल फ्री नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112 और 1076 की भी जानकारी दी गई।

उन्होंने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, सहायक अध्यापक तपेश कुमार, चौकी प्रभारी देवेन्द्र पाल तोमर सहित गांव के गणमान्य लोग—असलम, खालिद, हाशमी, मोहम्मद शहनवाज, परवेज आदि मौजूद रहे।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »