Home » Muzaffarnagar » बारिश से तबाही का मंजरः नंगला राई में नहर की पटरी टूटी, खेत जलमग्न

बारिश से तबाही का मंजरः नंगला राई में नहर की पटरी टूटी, खेत जलमग्न

मूसलधार बारिश ने गांवों से लेकर शहर तक जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं मकानों की दीवारें ढह रही हैं, तो कहीं खेत पानी में डूब गए

मुजफ्फरनगर। रविवार की रात से लगातार बरस रहे बादलों ने मुज़फ्फरनगर जनपद को मानो जलसंकट में डाल दिया है। करीब चार दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने गांवों से लेकर शहर तक जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं मकानों की दीवारें ढह रही हैं, तो कहीं खेत पानी में डूब गए हैं। किसानों की मेहनत चौपट हो गई और शहर की गलियां व बस्तियां भी पानी-पानी हो चुकी हैं। गुरूवार को एक गांव से गुजर रही नहर ने पटरी को काट दिया और पानी किसानों की खड़ी फसल को जलमग्न कर गया।
पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनपद के लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। ग्रामीण इलाकों में करीब तीन दर्जन मकानों की छत और दीवारें गिरने से गरीब परिवार बेघर हो गए। कीचड़ और गिरे मलबे के बीच लोग अपने परिवार और सामान को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं। कई गांवों में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है।
शहर की बस्तियों का भी बुरा हाल है। जगह-जगह जलभराव से गंदगी और दुर्गंध फैलने लगी है। नालियां उफान पर हैं और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्गों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। चरथावल थाना क्षेत्र के नगला राई गांव के पास हालात और गंभीर हो गए जब नहर पटरी टूटने से किसानों की फसलें जलमग्न हो गईं। धान, गन्ना और अन्य खड़ी फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गईं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सूचना पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) युवा जिलाउपाध्यक्ष समद चौधरी मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। उन्होंने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे किसानों में आक्रोश और चिंता दोनों गहराई से बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पानी की निकासी के तुरंत इंतज़ाम नहीं किए गए तो स्थिति और भयावह हो सकती है। वहीं प्रभावित लोग सरकार और प्रशासन से तत्काल राहत व मुआवज़े की मांग कर रहे हैं।

Also Read This

मथुरा हत्याकांड: चचेरे भाई ने रची साजिश, पत्नी को मरा समझकर झाड़ियों में फेंका

मथुरा के औरंगाबाद इलाके में चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर आनंद उर्फ सुखा की हत्या कर दी। पत्नी को भी बेरहमी से पीटा और मरा समझकर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Read More »

पुत्रवधु ने उड़ा दी घर में रखी रकम, दी मुकदमे की धमकी

ससुर का आरोप-घर में रखे 19.50 लाख रुपये मां और भाई को दिए, तीनों के खिलाफ मुकदमा मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधु पर घर में रखी रकम को चुराकर अपनी मां और भाई के सहारे ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि जब उसने घर में रखी रकम के गायब होने के बाबत पुत्रवधु से पूछा तो उसने रेप केस में फंसाने की धमकी दी। जबकि उसकी मां और भाई की सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य के तौर पर उनके पास है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लद्दावाला निवासी मौहम्मद शाहनवाज पुत्र शब्बीर अहमद ने अपनी पुत्रवधु पर घर में रखी मोटी

Read More »

विकास बालियान के निर्देशन में जानसठ-मंसूरपुर में शूटिंग शुरू

’वाणी रिकॉर्ड्स के बैनर तले शुरू हुईं तीन देसी फिल्मों की शूटिंग, नवंबर-दिसंबर में दर्शकों तक पहुंचेगी सौगात’ मुजफ्फरनगर। देसी फिल्म इंडस्ट्री लगातार अपनी पहचान को मजबूत कर रही है। हरियाणवी सिनेमा और देसी फिल्मों की यह धारा न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि अपनी भाषा, बोली, परंपराओं और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक बड़ा माध्यम भी बन चुकी है। इसी कड़ी में वाणी रिकॉर्ड्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा देसी लाल यूट्यूब चौनल के लिए शुक्रवार को जानसठ और मंसूरपुर क्षेत्र के दो गांवों में एक साथ तीन फिल्मों का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले जानसठ क्षेत्र के जनधेड़ी गांव में डॉक्टर ब्रजवीर सिंह के सहयोग से विपीन चौधरी

Read More »