Home » Muzaffarnagar » स्मार्ट मीटर बन गया जी का जंजाल, अफसरों का भी हाल बेहाल

स्मार्ट मीटर बन गया जी का जंजाल, अफसरों का भी हाल बेहाल

रातों-रात पोस्ट पेड से प्री पेड हो रहे मीटर, उपभोक्ताओं को सूचना नहीं, अफसर भी शिकायत पर हो रहे हैरान

मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को स्मार्ट सुविधा देने के उद्देश्य से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर अब आम लोगों के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। बिना किसी पूर्व सूचना या उपभोक्ता की अनुमति के कई स्मार्ट मीटर पोस्टपेड से अचानक प्रीपेड में बदल दिए गए हैं, जिससे हजारों परिवारों को बिजली कटौती और तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कब आपके घर की बत्ती अचानक गुल हो जाये, पता भी नहीं चलेगा। ऐसे लोगों ने परेशानी में जब विद्युत विभाग के अफसरों से सम्पर्क किया तो वो भी इन शिकायतों पर हैरान हो गये, क्योंकि उनको भी नहीं पता कि स्मार्ट मीटर कब और किसके आदेश से पोस्टपेड से प्रीपेड हो रहे हैं। इनके पास केवल एक ही जवाब है कि लखनऊ से ही सभी कुछ किया जा रहा है, कब किसका मीटर प्रीपेड कर दिया जायेगा, पता नहीं। इसको फिर पोस्टपेड कराने का भी कोई विकल्प या व्यवस्था नहीं दी गई है।
जनपद में विद्युत विभाग का स्मार्ट मीटर अभियान लोगों की रातों की नींद उड़ाने के साथ ही जेब भी ढीली करने वाला साबित हो रहा है। पहले पैसे और फिर बिजली के सि(ांत पर चल रहे ये स्मार्ट मीटर गंभीर परेशानी का कारण बन गये हैं। अभी तक इन मीटरों से ज्यादा बिल आने और दूसरी शिकायतों से ही विभाग का सिरदर्द हो रहा था, लेकिन इसमें ताजा मामला यह सामने आ रहा है किसी भी उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर बिना सूचना के ही प्रीपेड में बदल दिए गये हैं। उनको पता तब चला जबकि अचानक ही बैलेंस पूरा होने पर मीटर से विद्युत सप्लाई बंद हो गई। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके घरों में वर्षों से पोस्टपेड मीटर लगे हुए थे, जिनके बिल नियमतः हर महीने आ रहे थे। लेकिन हाल ही में बिना किसी मैसेज, कॉल या नोटिस के उनका मीटर प्रीपेड में बदल दिया गया। जैसे ही बैलेंस खत्म हुआ, बिजली आपूर्ति स्वतः बंद हो गई। कई लोग रात के समय अंधेरे में फंस गए और उन्हें समझ ही नहीं आया कि अचानक बिजली क्यों चली गई। हैरानी की बात यह है कि इस योजना के संचालन से जुड़े कई विभागीय अधिकारी भी इस बदलाव की प्रक्रिया और इसकी जानकारी से अनभिज्ञ हैं। जब कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के बड़े अफसरों के कार्यालय में संपर्क किया, तो वो भी उलझन में नजर आए। एक अधिकारी का स्पष्ट कहना है कि ऊपर से ऑटोमेटिक अपडेट हो रहे हैं। हमें भी मीटर के पोस्टपेड से प्रीपेड में ट्रांसफर की जानकारी पहले से नहीं मिलती। उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब देना मुश्किल हो रहा है।
उधर उपभोक्ताओं को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्मार्ट मीटर योजना में पहले से ही नेटवर्क की समस्या, ऐप में लॉगिन न होना, रिचार्ज करने पर बैलेंस अपडेट न होना जैसी समस्याएं सामने आती रही हैं। अब बिना सहमति प्रीपेड में ट्रांजिशन से यह योजना आम लोगों की परेशानियों का कारण बनती जा रही है। उपभोक्ताओं ने इस मामले पर गहरी नाराजगी जताई और सरकार से मांग की है कि उपभोक्ताओं की सहमति के बिना मीटर का सिस्टम न बदला जाए, पोस्टपेड या प्रीपेड का विकल्प उपभोक्ता को दिया जाए, तकनीकी हेल्पलाइन को मजबूत किया जाए। बता दें कि स्मार्ट मीटर योजना एक अच्छी पहल हो सकती है, लेकिन जिस तरह से इसे लागू किया जा रहा है, उससे उपभोक्ता न केवल असहज हैं, बल्कि कई बार बिना गलती के उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जवाबदेही और पारदर्शिता के बिना कोई भी स्मार्ट योजना फेल ही मानी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  बांग्लादेशी घुसपैठियों का विरोध करने पर ग्राम प्रधान को तालीबानी धमकी

50 प्रतिशत स्मार्ट मीटर स्वतः हो गये प्रीपेड

मुजफ्फरनगर। दैनिक नयन जागृति टीम ने स्मार्ट मीटर योजना में उपभोक्ताओं की परेशानियों के बीच निकल रहे कुछ प्रश्नों का हल तलाशने के लिए विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता विनोद कुमार गुप्ता से उनके कार्यालय में भेंट की। इसमें सबसे पहला सवाल यही था कि अचानक ही स्मार्ट मीटर पोस्टपेड से प्रीपेड में बदल रहे हैं, इसमें उपभोक्ताओं से पूर्व स्वीकृति भी नहीं ली जा रही है। चीफ इंजीनियर का यही कहना था कि उपभोक्ताओं से ही ऐसी जानकारी मिली है, विभागीय स्तर पर उनके पास भी इसके सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है, जो कुछ हो रहा है वो सीधे लखनऊ से ही किया जा रहा है। उनका कहना है कि उनके सर्किल के दोनों जनपद मुजफ्फरनगर और शामली में अभी तक लगे स्मार्ट मीटरों में से करीब 50 प्रतिशत मीटर प्रीपेड कर दिये गये हैं। इनमें घरेलू और कामर्शियल यहां तक की औद्योगिक श्रेणी के भी उपभोक्ता शामिल हैं। इसमें अब पहले उपभोक्ताओं का रिचार्ज कराने के लिए बैलेंस डालना पड़ेगा और फिर उसको आपूर्ति मिलेगी। सीई विनोद गुप्ता ने बताया कि दोनों जनपदों में 6.54 हजार उपभोक्ता हैं, इनमें से 125790 उपभोक्ताओं के यहां ही स्मार्ट मीटर लग पाये हैं। मार्च 2025 तक समय सीमा निर्धारित की गई थी, अब मार्च 2026 तक कार्य पूरा करना है।

स्मार्ट मीटर से विद्युत विभाग को चार करोड़ की राजस्व क्षति

मुजफ्फरनगर। स्मार्ट मीटर योजना उपभोक्ताओं के लिए तो परेशानी का सबब बन ही रही है, शुरूआती चरण में यह विद्युत विभाग के लिए भी घाटे का सौदा साबित हो रही है। इस योजना में स्मार्ट मीटर के पोस्टपेड से प्रीपेड होते ही उपभोक्ता की विद्युत विभाग के पास जमा सिक्योरिटी मनी को भी समायोजित किया जा रहा है। इस कारण विभाग को करीब चार करोड़ रुपये के राजस्व की क्षति हुई है, जो पैसा विभाग के पास जमा था, वो उपभोक्ता को डिलीवर करना पड़ा है। चीफ इंजीनियर विनोद गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट मीटर पीएम सूर्य घर योजना से जोड़ा गया है। 72 हजार रुपये में पूरा शेटअप लग रहा है और उपभोक्ता इसका लाभ भी उठा रहे हैं। अधिक बिजली बनने पर वो विभाग के पास आ रही है, जो उपभोक्ता के बिल में समायोजित हो रही है। कहना है कि चार पांच महीने में ही 72 हजार रुपये का निवेश उपभोक्ता को रिकवर हो रहा है। यह योजना केवल एलएमवी-5 ;किसानोंद्ध और एलएमवी-1 ;घरेलूद्ध श्रेणी के उपभोक्ताओं को दी जा रही है। उनका कहना है कि विभाग ने एक एप बनाया है, जो मोबाइल पर डाउनलोड कर उपभोक्ता अपने मीटर की पूरी मानीटरिंग कर सकता है, समय समय पर उपभोक्ता को बैलेंस के सम्बंध में भी मैसेज से जानकारी देने की व्यवस्था है, ताकि वो समय पर रिचार्ज करा ले। उनका कहना है कि ये भारत सरकार की योजना है और विभाग को भी ग्रिड से बिजली एडवांस पैमेंट पर मिल रही है।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-बीच सड़क पर पत्नी की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »