नितिन बिडला पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उस पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत न्याजुपुरा मोहल्ले में सपा नेत्री और वाल्मीकि समाज की प्रमुख लीडर कुल्लन देवी के पुत्र नितिन बिडला की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में नितिन एक डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर उसे खुलेआम जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। वहीं, क्लीनिक से बाहर निकाल कर भी धमकाने का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नितिन बिडला ने डॉक्टर को क्लीनिक में ही नेस्तनाबूद करने की बात कही और उसके बाद क्लीनिक से बाहर खींचकर धमकी दी कि वह उसकी हत्या कर देगा। वीडियो में नितिन का आक्रामक व्यवहार और लगातार दी जा रही धमकियां स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि नितिन बिडला पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। उस पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद उसका आतंक क्षेत्र में लगातार बना हुआ है।
इतना ही नहीं, नितिन बिडला की एक अन्य तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अवैध हथियारों के साथ पोज देता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अक्सर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है और रौब गालिब करता है। इससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि नितिन की दबंगई से पूरा मोहल्ला त्रस्त है, लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा। पीड़ित डॉक्टर और आसपास के लोग लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। घटना के बाद आम जनता में भारी रोष है और लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई न की गई, तो उनका मनोबल और बढ़ता जाएगा।