Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-किरायेदार-नौकर का सत्यापन शुरू, एसपी ने घरों पर पहुंचकर खुद जुटाई जानकारी

मुजफ्फरनगर-किरायेदार-नौकर का सत्यापन शुरू, एसपी ने घरों पर पहुंचकर खुद जुटाई जानकारी

अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए घर-घर जाकर हो रहा सत्यापन, एसपी सिटी ने मकान मालिकों व व्यापारियों को किया जागरूक

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर शहर से लेकर गांव देहात तक में किरायेदार और नौकरों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने सख्ती और सतर्कता बढ़ा दी है। बढ़ते शहरी विस्तार और आवागमन के बीच संभावित आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सत्यापन की महत्ता को समझाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने स्वयं फील्ड में उतरकर लोगों से संवाद किया और उन्हें समय से सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया।

अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के तहत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे किरायेदार एवं नौकर सत्यापन अभियान को गुरूवार को विशेष गति मिली। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत की निगरानी में यह अभियान शहरी क्षेत्र में चलाया गया। उन्होंने कोतवाली नगर क्षेत्र में पहुंचकर स्वयं घर-घर जाकर किरायेदारों और घरेलू व व्यावसायिक नौकरों का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मकान मालिकों और दुकानदारों को स्पष्ट संदेश दिया कि समय पर सत्यापन न कराना सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चूक साबित हो सकती है। एसपी सिटी प्रजापत ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह सरल और निःशुल्क है, फिर भी कई लोग इसे नज़रअंदाज़ करते हैं। इस लापरवाही के चलते असामाजिक तत्वों के शहर में छिपकर रहने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, जो किसी भी समय कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकती हैं।

अभियान के दौरान किरायेदारों और नौकरों के सम्बंध में जानकारी जुटाई गई और उनका दस्तावेजी सत्यापन भी किया गया। स्थानीय नागरिकों को यह भी समझाया गया कि किराए पर कमरा देने या नया नौकर रखने से पहले उनकी पहचान, पृष्ठभूमि और आवश्यक दस्तावेजों का पुलिस सत्यापन कराना अनिवार्य है। पुलिस ने अपील की कि यह न सिर्फ कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाता है, बल्कि स्वयं मकान मालिक की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए भी अहम है। इस सत्यापन अभियान में एएसपी सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे। एसपी सिटी प्रजापत ने पुलिस टीम के साथ विभिन्न मोहल्लों और बाजार क्षेत्रों में जाकर लोगों से संवाद किया और मौके पर ही आवश्यक रजिस्ट्रेशन व सत्यापन प्रक्रिया पूरी कराई।

मीडिया से बातचीत में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पूरे शहर में यह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मकान मालिक और व्यापारी समुदाय सहयोग करें, तभी आपराधिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

उन्होंने पुनः सभी नागरिकों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को किराए पर कमरा देने या नौकर रखने से पूर्व उसका पूरा सत्यापन कराएं। यह सत्यापन सरल और निःशुल्क है। इसमें लापरवाही के कारण ही असामाजिक और आपराधिक छवि के लोगों को छिपकर रहने की आजादी मिलती है। इसमें सहयोग न बनकर जागरुक नागरिक बनकर पुलिस का सहयोग करें। पुलिस की इस पहल को स्थानीय स्तर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि अभियान से शहर की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।

Also Read This

मुजफ्फरनगर-एसआईआर में लापरवाही, मताधिकार से कर देगी वंचितः मीनाक्षी स्वरूप

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत पटेलनगर रामलीला मैदान में लगा वोटर मेला, पालिकाध्यक्ष ने लोगों को किया जागरुक मुजफ्फरनगर। निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूचियों को सुधारने के लिए चलाये जा रहे विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान में लोगों के गणना प्रपत्र भरवाने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इसी उद्देश्य को लेकर गुरुवार को वोटर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार को मज़बूती देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एसआईआर गणना प्रपत्र भरकर जमा कराये। भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा ने बताया कि

Read More »

छात्र उज्ज्वल आत्महत्या प्रकरणः धर्मेन्द्र मलिक ने डीएम से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप जांच समिति गठन की मांग रखी, डीएम ने जांच व आवश्यक कार्रवाई का दिया आश्वासन

Read More »

कच्चा कूड़ा डलावघर-खराब वाहन देखकर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने जताई नाराजगी

नगर की सफाई व्यवस्था को परखने के लिए मीनाक्षी स्वरूप ने किया व्यापक स्थलीय निरीक्षण, कूड़ा डलावघर से लेकर वाहन पार्किंग तक कंपनी को दिए व्यवस्था सुधार के लिए सख्त निर्देश मुजफ्फरनगर। शहर में नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गुरूवार को सफाई व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कई क्षेत्रों का अचानक दौरा कर सफाई, घर-घर कूड़ा संग्रहण, कूड़े के पृथककरण अभियान और स्कूलों की स्थिति का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं मौके पर खड़े होकर सफाई कार्य की निगरानी की और लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने और डोर-टू-डोर कूड़ा

Read More »