एमपीएल के ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कराया ऑक्शन, पूर्व मंत्री संजीव बालियान और चेरयमैन मीनाक्षी स्वरूप ने लॉन्च की जर्सी
मुजफ्फरनगर। स्थानीय क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित मुज़फ्फरनगर प्रीमियर लीग के द्वितीय संस्करण की भव्य नीलामी आज मेरठ रोड स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर लीग की सभी बारह टीमों ने भाग लिया, जिनमें अम्बा वॉरियर्स, बिंदल्स स्ट्राइकर्स, क्रिकगिरी चैंप्स, देवभूमि रॉयल्स, सिल्वरटोन पैंथर्स, सिल्वरटोन टाइगर्स, आरपीएल राइडर्स, मेडिकल मैवेरिक्स, टिहरी फाल्कन्स, वसुंधरा सुपरकिंग्स, क्रिस्टल बालाजी टाइटंस और भवानी लायंस शामिल थीं।

नीलामी प्रक्रिया प्वाइंट्स आधारित थी। प्रत्येक टीम को एक करोड़ प्वाइंट्स दिए गए, जिनसे वे 11 खिलाड़ियों की अपनी टीम तैयार कर सकती थीं। कुल 190 पंजीकृत खिलाड़ियों की नीलामी उनके कौशल और योग्यता के आधार पर की गई। खिलाड़ियों की बेस प्राइज तीन लाख, दो लाख और एक लाख रुपये निर्धारित की गई थी। कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पूर्व मंत्री संजीव बलियान, नगर पालिका चेयरपर्सन मिनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप और श्रवण कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष इंदर माथुर सहित कई सदस्य भी नीलामी में मौजूद थे।

नीलामी का संचालन एंकर अमन शर्मा और तूलिका श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर एमपीएल-2 की चमचमाती ट्रॉफी का भव्य अनावरण किया गया और सभी टीमों की आधिकारिक जर्सी भी लॉन्च की गई। ऑक्शन का लाइव प्रसारण सेट चैनल पर किया गया। नीलामी में मुज़फ्फरनगर से 109, सहारनपुर से 25, शामली से 37, मेरठ से 17 और हापुड़ तथा बिजनौर से एक-एक खिलाड़ी को सूची में शामिल किया गया।

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि एमपीएल-2 के माध्यम से क्रिकेट एसोसिएशन का उद्देश्य जिले की क्रिकेट प्रतिभाओं को मजबूत मंच प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाना है। विशेष अतिथि डॉ संजीव बलियान और एमपीएल के ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने नवोदित खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए इसे युवा क्रिकेटरों के लिए उपयोगी मंच करार दिया। सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि एमपीएल-2 का आगाज 23 फरवरी को किया जायेगा। इसमें कई नामचीन खिलाड़ी और ब्रांड एम्बेसडर प्रवीण कुमार भी मौजदू रहेंगे। चीयर लीडर्स भी आकर्षण का केन्द्र होंगी। फाइनल मुकाबला 14 मार्च को होगा। 12 टीमों के खिलाड़ियों के साथ आयोजकों ने भी काउंट डाउन शुरू कर दिया है। सभी मैच स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम की पिच पर ही होंगे। इसके लिए खेल विभाग ने भी मैदान को संवारना शुरू कर दिया है।





