एक लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवर लेकर युवती घर से फरार

रिश्तेदारी में गई थी मां, अगली सुबह लाखों के जेवर लेकर युवती बिना बताये हो गई घर से गायब, पुलिस ने तलाश शुरू कर दी

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घर से एक युवती अचानक लापता हो गई है, जो जाते समय एक लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती की मां ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया और बेटी की पूरी निशानियां बताई हैं। उसने किसी पर भी बेटी को ले जाने का आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मीरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने पर तहरीर देकर अपनी बेटी के घर से फरार होने की सूचना दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि वो रिश्तेदारी में गई हुई थी। इसके अगले दिन शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे उसकी 22 साल की बेटी घर से किसी को भी कुछ भी बताये बिना ही कहीं चली गई।

इसे भी पढ़ें:  अतिशय क्षेत्र वहलना मंडिर में वर्धमान स्त्रोत विधान में भक्तों का लगा मेला

बेटी के घर से गायब होने के कारण परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, रिश्तेदारी और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश में भी उसका कोई पता नहीं चला। महिला ने बताया कि उसकी बेटी जाते समय घर में रखे एक लाख रुपये नकद और सोने एवं चांदी के लाखों रुपये कीमत के जेवरात भी अपने साथ ले गई है। महिला ने अपनी बेटी का सम्पूर्ण हुलिया और पहने हुए कपड़ों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने उसको जल्द बरामद करने की गुहार की है। महिला ने अपनी तहरीर में बेटी के घर से चले जाने के लिए किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पुलिस का कहना है कि युवती के लापता होने पर एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें:  सात मेडिकल एजेंसियों पर छापे, नकली दवाइयों के धंधे से मचा हड़कंप

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »