रिश्तेदारी में गई थी मां, अगली सुबह लाखों के जेवर लेकर युवती बिना बताये हो गई घर से गायब, पुलिस ने तलाश शुरू कर दी
मुजफ्फरनगर। जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घर से एक युवती अचानक लापता हो गई है, जो जाते समय एक लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। युवती की मां ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया और बेटी की पूरी निशानियां बताई हैं। उसने किसी पर भी बेटी को ले जाने का आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मीरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने पर तहरीर देकर अपनी बेटी के घर से फरार होने की सूचना दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि वो रिश्तेदारी में गई हुई थी। इसके अगले दिन शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे उसकी 22 साल की बेटी घर से किसी को भी कुछ भी बताये बिना ही कहीं चली गई।
बेटी के घर से गायब होने के कारण परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, रिश्तेदारी और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश में भी उसका कोई पता नहीं चला। महिला ने बताया कि उसकी बेटी जाते समय घर में रखे एक लाख रुपये नकद और सोने एवं चांदी के लाखों रुपये कीमत के जेवरात भी अपने साथ ले गई है। महिला ने अपनी बेटी का सम्पूर्ण हुलिया और पहने हुए कपड़ों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने उसको जल्द बरामद करने की गुहार की है। महिला ने अपनी तहरीर में बेटी के घर से चले जाने के लिए किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पुलिस का कहना है कि युवती के लापता होने पर एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।






