त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अनन्तिम मतदाता सूची जारी, 16.67 लाख मतदाता शामिल, युवाओं के पास वोटर बनने का आखिरी मौका
मुजफ्फरनगर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी के तहत राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में 487 ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत निर्वाचक नामावली ;मतदाता सूचीद्ध के अनन्तिम आलेख्य का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया है। मतदाता सूची में अपना नाम देख पाएंगे और यदि कोई छूटा है तो इस प्रक्रिया के माध्यम से पात्र मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने अथवा आपत्ति दर्ज कराने का अवसर प्रदान किया गया है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) गजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि जनपद मुजफ्फरनगर के नौ विकास खण्डों के अन्तर्गत आने वाली 487 ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली का अनन्तिम आलेख्य आज प्रकाशित कर दिया गया है। इस अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण जनसामान्य द्वारा 24 से 30 दिसंबर 2025 तक किया जा सकेगा। मतदाता सूची के अनन्तिम आलेख्य की एक-एक प्रति संबंधित तहसील के एसडीएम कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय, एडीएम वित्त कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में निर्धारित अवधि तक निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी।
निरीक्षण अवधि के दौरान नियुक्त कर्मचारियों द्वारा दावा एवं आपत्तियाँ भी स्वीकार की जाएंगी। इसके अंतर्गत प्रपत्र-2 के माध्यम से नाम परिवर्धन अथवा नया नाम सम्मिलित करने, प्रपत्र-3 द्वारा संशोधन कराने तथा प्रपत्र-4 के माध्यम से नाम विलोपन अथवा सम्मिलित नाम पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। विशेष रूप से यह भी स्पष्ट किया गया है कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र नागरिकों के नए वोट बनवाने के लिए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। प्राप्त होने वाली सभी दावा एवं आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसंबर से 06 जनवरी तक संबंधित एसडीएम द्वारा किया जाएगा। इनके निस्तारण के उपरांत 6 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करने की तैयारी है।
5.55 प्रतिशत मतदाता बढ़े, 1.23 लाख हो गए शहरी
साल 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुजफ्फरनगर जनपद में 17 लाख 02 हजार 230 वोटर पंजीकृत थे। इनमें से नगरपालिका खतौली और नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर का सीमा विस्तार हो जाने के बाद गांवों का शहरीकरण हो गया। इस कारण 01 लाख 23 हजार 188 ग्रामीण मतदाताओं के शहरी हो जाने के कारण वो मतदाता सूची से हटाये गये थे। पुनरीक्षण अभियान के शुरू होने से पूर्व 2025 में पंचायत चुनाव के लिए जनपद में 15 लाख 79 हजार 42 मतदाता पंजीकृत थे। पुनरीक्षण अभियान में ग्रामीण क्षेत्र से 244636 वोटरों के नाम जोड़े गये और 156412 मतदाताओं के नाम काटे गये हैं। अभियान में नौ ब्लॉक से सूची में शु( रूप से 5.55 प्रतिशत यानि 88 हजार 224 मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं। इस प्रकार अनन्तिम मतदाता सूची में जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 16 लाख 67 हजार 266 मतदाता पंजीकृत किये गये हैं।
बुढ़ाना में सर्वाधिक 2.35 लाख मतदाता, शाहपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जानी अनन्तिम मतदाता सूची के अनुसार जनपद के नौ ब्लॉक में विभाजित 487 ग्राम पंचायतों में 1667266 मतदाताओं में से सर्वाधिक वोटर बुढ़ाना ब्लॉक में हैं। जबकि प्रतिशत के आधार पर शाहपुर ब्लॉक में सर्वाधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि ब्लॉक खतौली की 84 ग्राम पंचायतों में अब 222682, चरथावल ब्लॉक की 58 ग्राम पंचायतों में 182429, जानसठ ब्लॉक की 61 ग्राम पंचायतों में 197723, पुरकाजी की 43 ग्राम पंचायतों में 121781, बघरा की 48 ग्राम पंचायतों में 193136, बुढ़ाना की 60 ग्राम पंचायतों में 235853, मोरना की 50 ग्राम पंचायतों में 182860, शाहपुर की 40 ग्राम पंचायतों में 154107 और ब्लॉक सदर के अन्तर्गत आने वाली 43 ग्राम पंचायतों में 176697 मतदाता पंजीकृत किये गये हैं। इस अभियान के दौरान 22 हजार 236 वोटर ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी सूचना को संशोधित कराया है। इनमें नाम और पता संशोधन हुए हैं।






