Home » Muzaffarnagar » शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर में माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर में माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दर्जनों शिक्षक धरने में शामिल हुए।

धरने का नेतृत्व जिला संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ स्व. ओम प्रकाश शर्मा के संघर्षों और बलिदानों का परिणाम है, कि आज अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की स्थिति मजबूत है। यदि वह संघर्ष न हुए होते, तो शिक्षक आज भी अपने अधिकारों से वंचित रहते। जिला अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखा अधिकारी (माध्यमिक) की मनमानी के कारण शिक्षकों को बार-बार भ्रमित किया जा रहा है। शिक्षकों के प्रकरण वर्षों से लंबित हैं। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक हर एक समस्या का समाधान नहीं होता, धरना जारी रहेगा। धरने में जिला मंत्री अरुण कुमार ने बताया कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत शिक्षकों की धनराशि अब तक उनके खातों में स्थानांतरित नहीं हुई है, जिससे शिक्षक समुदाय में भारी रोष है। अन्य जनपदों में सितम्बर माह तक की धनराशि स्थानांतरित हो चुकी है, लेकिन मुजफ्फरनगर में यह प्रक्रिया अभी तक अधूरी है। जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने कहा कि शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के अवशेषों का भुगतान लम्बे समय से लंबित है। जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। धरने में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रवीण कुमार शर्मा, संजय सिंह, संजन सिंह पुण्डीर, संजीव त्यागी, नरेंद्र कुमार, राखी कौशिक, धर्मपाल, नमन जैन, सुरेन्द्रपाल सिंह, राजीव कुमार, हेमन्त बिश्नोई, वन्दना आर्य, राजेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी

इसे भी पढ़ें:  श्रीलंका में मंत्रियों ने राकेश टिकैत संग निकाला पैदल मार्च

Also Read This

पप्पू यादव के नोटों से बढ़ा चुनावी तापमान, बाढ़ पीड़ितों में बांटा पैसा, दर्ज हुई रिपोर्ट

वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वैशाली जिले के गनियारी गांव पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और 2000 से 3000 रुपये तक की नकद सहायता बांटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होना है। इसी चरण में वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर भी 6 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत के तहत शुक्रवार से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा। इसी बीच चुनावी माहौल के बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Read More »