टोल प्लाज़ा डिप्टी मैनेजर हत्याकांड में दो हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक घायल

रात करीब 1.30 बजे टोलकर्मियों ने अरविंद को उनके कमरे से उठाकर गाड़ी में बैठा लिया और मारपीट की।

मुजफ्फरनगर। थाना छपार पुलिस ने टोल प्लाज़ा डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय की हत्या के मामले में वांछित दो हत्यारोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक अभियुक्त को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार और बिना नंबर की एक प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस कार्रवाई को पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अंजाम दिया। इस ऑपरेशन का नेतृत्व थाना प्रभारी छपार के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने किया।
छपार थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाज़ा पर ड्यूटी के विवाद को लेकर टोल कर्मचारियों और डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडेय के बीच विवाद हुआ था। 18/19 सितम्बर की रात करीब 1.30 बजे टोलकर्मियों ने अरविंद को उनके कमरे से उठाकर गाड़ी में बैठा लिया और मारपीट की। इसी क्रम में टोल मैनेजर मुकेश चौहान के साथ भी मारपीट की गई। इसके आधार पर थाना छपार में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। 19 सितम्बर की शाम को थाना जानी क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली, जिसकी पहचान अरविंद पांडेय के रूप में हुई। इसके बाद मुकदमे में हत्या की धाराओं को भी जोड़ा गया।

इसे भी पढ़ें:  धांधली में मस्त पालिका अफसरों ने राजवाहा रोड पर बनवा दिया अनियमितता का नाला

23 सितम्बर की सुबह पुलिस टीम को सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिल से रुहाना से छपार की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर छपार-रुहाना मार्ग पर महरायपुर कट के पास चेकिंग शुरू की गई। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने भागने का प्रयास किया और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी शिवम उर्फ शिव घायल हुआ, जबकि दूसरा आरोपी वीशू उर्फ विस्तार को कॉम्बिंग के दौरान दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य हत्यारोपी शिवम उर्फ शिव मलिक निवासी मोहम्मदपुर रायसिंह, थाना भोराकला घायल हुआ है, उसके बाएं पैर में गोली लगी है। वहीं उसका साथी वीशू उर्फ विस्तार चौधरी निवासी मोहम्मदपुर रायसिंह, थाना भोराकलां को जंगल में काम्बिंक कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बिना नंबर की 01 प्लेटिना मोटरसाइकिल, 02 तमंचे और 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस बरामद किये हैं। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में छपार थानाध्यक्ष मोहित कुमार के साथ उप निरीक्षक दीपक कुमार, पवन कुमार, तपन जयंत, राहुल कुमार और राजकुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार, कैलाश कुमार और सोहनवीर शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें:  इकरा हसन ने संसद में समझाया वंदे मातरम का अर्थ, आप भी सुनिए....

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »