उमरपुर गांव में हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम, ग्रीन पब्लिक स्कूल की गाड़ी के चालक पर लापरवाही का आरोप
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। ग्रीन पब्लिक स्कूल की गाड़ी की चपेट में आने से ढाई वर्षीय बालक केशव की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बुढाना में स्थित ग्रीन पब्लिक स्कूल की वैन प्रतिदिन की तरह बच्चों को छोड़ने के बाद गांव उमरपुर से गुजर रही थी। इसी दौरान ढाई वर्षीय बालक केशव खेलते-खेलते सड़क पर आ गया। उसी समय स्कूल वैन ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि केशव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने स्कूल प्रशासन व चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि चालक की लापरवाही के कारण मासूम की जान गई है।
सूचना मिलने पर बुढाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मासूम केशव की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में कोहराम मचा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता की आंखों से आंसू थम नहीं रहे। गांव के लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश की, लेकिन पूरा माहौल गमगीन बना हुआ है। बुढाना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची थी। चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव उमरपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर से स्कूल वाहनों की सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।






