नई दिल्ली। देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। दो अक्टूबर को दशहरा, बीस अक्टूबर को दिवाली और अट्ठाईस अक्टूबर को छठ पूजा मनाई जाएगी। इन पर्वों को लेकर कामकाजी लोग बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर लौट रहे हैं। खासकर दिल्ली, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर भारी भीड़ उमड़ रही है। इस वजह से ट्रेन और फ्लाइट दोनों ही यात्रियों के लिए चुनौती बन गए हैं।
त्योहारों से पहले नियमित और पूजा स्पेशल सभी ट्रेनों की सीटें हफ्तों पहले ही फुल हो चुकी हैं। वहीं हवाई किराए आसमान छूने लगे हैं। पटना के लिए फ्लाइट टिकट दिवाली से पहले अठारह और उन्नीस अक्टूबर को मुंबई से 28 हजार रुपये तक पहुंच गया है। छठ पूजा के बाद पटना से बेंगलुरु जाने का किराया लगभग 35 हजार रुपये तक पहुंच गया है। दिल्ली से पटना और मुंबई से पटना की टिकटों की कीमतों में भी बड़ी तेजी देखी जा रही है।
त्योहारों के दौरान केवल बिहार ही नहीं, बल्कि अन्य रूट्स पर भी हवाई किराए में बड़ा इजाफा हुआ है। दिल्ली से कोलकाता का किराया पिछले साल 5200 रुपये था जो अब बढ़कर 9350 रुपये हो गया है। मुंबई से देहरादून जाने का किराया सात हजार से बढ़कर चौदह हजार रुपये तक पहुंच गया है। मुंबई-दिल्ली रूट पर टिकट की कीमत 9500 से बढ़कर 12 हजार रुपये तक हो गई है। मुंबई-जयपुर की उड़ानों का किराया 6500 से बढ़कर 10,500 से 12 हजार रुपये तक हो चुका है। बेंगलुरु से कोलकाता जाने के लिए यात्रियों को 9495 से 12 हजार रुपये तक देना पड़ रहा है, जबकि चेन्नई-कोलकाता रूट का किराया 5600 से बढ़कर 7800 से 10 हजार रुपये हो गया है। हैदराबाद-दिल्ली मार्ग पर भी किराया 7645 से 10 हजार रुपये तक पहुंच गया है और दिल्ली-इंदौर रूट पर 4 हजार से बढ़कर 8 से 10 हजार रुपये तक हो चुका है।
सबसे अधिक असर बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहा है। यहां त्योहारी सीजन में भारी भीड़ के कारण सीटें हफ्तों पहले ही फुल हो चुकी हैं। मुंबई से दरभंगा आने के लिए 26 और 27 अक्टूबर को स्पाइसजेट की फ्लाइट में कोई जगह नहीं बची है। इसी तरह 26 से 28 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु से दरभंगा की सभी फ्लाइट्स बुक हो चुकी हैं। इस रूट पर टिकट की कीमतें 12 हजार से लेकर 34 हजार रुपये तक पहुंच गई हैं। दिल्ली से दरभंगा की फ्लाइट में एक टिकट का किराया 6 हजार से 22 हजार रुपये तक है, जबकि मुंबई से दरभंगा की उड़ान का किराया 5 हजार से 21 हजार रुपये तक लिया जा रहा है। इंडिगो और अकासा एयरलाइंस में टिकट 6 से 18 हजार रुपये के बीच उपलब्ध हैं। वापसी यात्रा भी महंगी साबित हो रही है। दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु लौटने वाले यात्रियों को 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं।
त्योहारी भीड़ के बीच यात्रियों के लिए घर लौटना मुश्किल और महंगा दोनों होता जा रहा है। ट्रेन टिकट मिलना लगभग असंभव है और फ्लाइट किराए इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी के लिए सफर करना चुनौती बन गया है।