Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-बारिश के बीच बिजली घर में भयंकर आग, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

MUZAFFARNAGAR-बारिश के बीच बिजली घर में भयंकर आग, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

मुजफ्फरनगर। शहर के शामली रोड स्थित एक बिजली घर में रविवार की सुबह अचानक की भयंकर आग लग गई। जहां आग लगी वहीं पास घनी आबादी होने के कारण पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने अल सुबह ही कई घरों को सुरक्षा के मध्य नजर खाली कराया। इस आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। 

रविवार की सुबह मुजफ्फरनगर शहर के शामली रोड स्थित बिजली घर में अचानक ही फॉल्ट हुआ और इसके बाद भयंकर आग लग गई। बिजली घर में आग लगने के कारण बारिश के बीच ही उसके आसपास की बस्ती में अफरा-तफरी का माहोल बन गया था। आग लगने की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं एसडीएम सदर परमानंद झां फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास की बस्ती के मकानों को खाली कराने का काम किया गया। 

पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत में बताया कि शामली रोड पुलिस चौकी के पास स्थित बिजली घर में आग में अचानक विकराल रुप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 4:15 बजे फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी थी, इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु कर दिया था। आसपास के जनपदों से भी फायर टेंडर मना करा बुझाने का काम किया गया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »