मुजफ्फरनगर। भोपा पुल के पास एक दुकान पर जीएसटी की टीम ने छापेमारी की, टीम की कार्यवाही को देखकर आसपा के दुकानदारों में हडकम्प मच गया। जानकारी के अनुसार आज जीएसटी की टीम ने भोपा पुल के पास स्थित श्रीराम स्वीट्स पर छापेमारी की। छापेमारी में जीएसटी की टीम ने प्रतिष्ठान से सामान की बिक्री का पता करने के लिये डस्टबिन में पडे यूज किये गये दोने भी गिनवाया। टीम की इस कार्यवाही में आसपास के दुकानदारों में हडकम्प मचा हुआ है।

भाजपा नेता का हुआ था कत्लः 13 साल चला मुकदमा, भाजपा के पूर्व विधायक सहित सभी आरोपी बरी
गांव खुब्बापुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष राहुल शर्मा की हुई थी दिनदहाड़े हत्या





