Home » उत्तर-प्रदेश » मंत्री कपिल देव ने जटमुझेडा राधा कृष्ण मंदिर में की सफाई

मंत्री कपिल देव ने जटमुझेडा राधा कृष्ण मंदिर में की सफाई

मुजफ्फरनगर। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के मंदिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर देश को विकसित बनाने के लिए प्रयत्नशील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 जनवरी से 21 जनवरी तक देश के तीर्थस्थलों, मंदिरों की साफ सफाई करने और स्वच्छता अभियान चलाने के आह्वान के क्रम में गुरूवार को राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राधा कृष्ण मंदिर में सफाई की और लोगों से 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के आने की खुशी में अपने घरों में दिवाली मनाने का आह्नान किया।

मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जटमुझेडा के राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मंदिर परिसर व आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में भाग लिया तथा सभी से अपने आस-पास के क्षेत्र में सफाई करने का आग्रह भी किया। इस दौरान मंत्री कपिल देव ने मंदिर परिसर में खड़े पीपल वृक्ष की जड़ों में उगी घास और खर पतवार को अपने हाथों से साफ किया। मंदिर परिसर में झाडू लगाई और लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ये हम सभी का परम सौभाग्य है कि अयोध्या में पांच सौ साल के संघर्ष के बाद हम अपने सामने भगवान श्रीराम का धाम बनते हुए और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देख रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से 22 जनवरी के इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने की अपील की।

इसके साथ ही मंत्री कपिल देव ने सवेरे अपने गांधीनगर स्थित आवास पर शिकायतों को सुना और निस्तारण कराया। इसके पश्चात उन्होंने लोक सभा चुनाव-2024 के लिए आज जनपद मुजफ्फरनगर में भाजपा के दीवार लेखन अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार, यही हम सभी का संकल्प है। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर दीवार लेखन अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा पीएम नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प की सार्थकता में अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »