स्कूल जा रहे थे दो भाई, अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग और फिर….

मुजफ्फरनगर। गुरूवार को स्कूल जा रहे छात्रों की इलेक्ट्रिक स्कूटी में सरेराह अचानक आग लग गई। अचानक उठी आग की लपटों को देखकर भयभीत हुए दोनों भाइयों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाई लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। दोनों छात्र हीरो की विडा इलेक्ट्रिक स्कूटी से स्कूल जा रहे थे तभी अंसारी रोड पर स्कूटी में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। इनके परिजनों ने 3 महीने पहले ही यह स्कूटी खरीद कर दी थी।

दरअसल, शाहबुद्दीनपर रोड पर रहने वाले सैयद जुबेर के दोनों बेटे उमेर और उमरेश जानसठ रोड पर स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। छात्र उमेर कक्षा 11 में पढ़ रहा है। रोजाना की तरह आज भी सुबह लगभग साढ़े सात बजे दोनों भाई हीरो की विडा इलेक्ट्रिक स्कूटी पर स्कूल जा रहे थे। जैसे ही वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंसारी रोड पर पहुंचे तो अचानक स्कूटी से धुंआ निकलने लगा। यह देखकर छात्रों ने स्कूटी रोकी और तेजी से नीचे उतरे ही थे, कि स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी धूधूकर जलने लगी।

आसपास के लोगों के दमकल विभाग को सूचना दी। तत्काल एक गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक स्कूटी पूरी जल चुकी थी। छात्र उमेर ने बताया कि उनके पिता ने स्कूल जाने के लिए 3 महीने पहले ही मेरठ रोड स्थित हीरो के शोरूम से इलेक्ट्रिक स्कूटी विडा खरीदी थी। आज स्कूल जाते समय उसमें अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि दोनों भाई समय रहते स्कूटी से उतर गए। आग लगने की इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। आग बुझाने के बाद स्कूल का केवल ढांचा ही बचा था। कुछ देर बार छात्रों की सूचना पर परिजन भी मौके पर आ गये। और जो मलबा बचा था उसको भी वहां से उठाकर परिजन ले गये थे। छात्र के पिता सैयद जुबेर का कहना है कि स्कूटी का इंश्योरेंस है, वो इसके लिए क्लेम करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  ट्रैक्टर चालक ने दिखाई दबंगई, बाइक में बार-बार टक्कर मारकर दी धमकी, गिरफ्तार

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  राजकीय पुस्तकालय परिसर आर ओ वाटर कूलर का लोकार्पणकार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे के अंदर बने केबिनों

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  मुज़फ्फरनगर: मरम्मत कार्य के बाद गंगा बैराज पुल यातायात के लिए फिर खुला, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Read More »