Home » ताज़ा खबरे » राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कांवड़ शिविरों का किया शुभारंभ

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कांवड़ शिविरों का किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सावन माह में कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र ग्राम भंडूरा और जट मुझेड़ा में शिवभक्तों की सेवा के लिए लगाए गए सेवा शिविरों का विधिवत शुभारंभ किया।


राज्यमंत्री कपिल देव ने शिवालय पहुंचकर श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और कांवड़ियों को प्रसाद वितरण किया। उन्होंने सेवा शिविरों की व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया और ग्रामवासियों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना अत्यंत आत्मिक संतोष देने वाला अनुभव रहा। ये शिविर श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के उद्देश्य से लगाए गए हैं ताकि उनकी यात्रा सुगम और सफल हो सके।


इस दौरान उन्होंने ग्राम जट मुझेड़ा में एक भावुक दृश्य साझा किया, जहां छोटे-छोटे बच्चों ने अपने घरों में बनी कढ़ी-चावल का प्रसाद घर के चूबतरे पर लगाकर श्रद्धापूर्वक भोलेनाथ के भक्तों को वितरित किया। मंत्री ने बच्चों की निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि यही है भारतीय संस्कृति की असली ताकत, जहाँ सेवा और श्रद्धा बचपन से संस्कारों में समाहित रहती है। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके माता-पिता को साधुवाद ज्ञापित किया, जो इन बच्चों को संस्कार से जोड़ रहे हैं। मंत्री ने बच्चों के साथ खुद भी लोगों और शिव भक्तों को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया।


इसी क्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम मुझेड़ा में श्रीपाल प्रजापति के आवास पर पहुँचकर पारंपरिक विधि से बनाए जा रहे मिट्टी के बर्तनों की निर्माण प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने कहा कि यह परंपरागत शिल्पकला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे जीवित रखना समाज का दायित्व है। उन्होंने लोककला को आजीविका का सशक्त माध्यम बताते हुए ऐसे शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। श्रीपाल ने इस दौरान दीपावली की तैयारियों के तहत बनाये जा रहे मिट्टी के दीये मंत्री को भेंट किये। इस अवसर पर ग्रामीणों ने राज्यमंत्री के साथ सेवा कार्यों में भागीदारी निभाकर सामूहिक सौहार्द और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »