Home » उत्तर-प्रदेश » विभाजनकारी सोच से देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बचाना जरूरीः सलमान खुर्शीद

विभाजनकारी सोच से देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बचाना जरूरीः सलमान खुर्शीद

मुजफ्फरनगर। जिला कांग्रेस कमेटी एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को अर्पण बैंकेट हॉल महावीर चौक पर पदग्रहण एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने जिले एवं नगर की नवगठित कार्यकारिणियों का पदग्रहण कराते हुए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र बांटे और कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए कार्य करने का संकल्प भी दिलाया।

नवनियुक्त पदाधिकारियों को कांग्रेस संगठन की नीतियों व संकल्पों के प्रति प्रतिब( बनाने और पदग्रहण के लिए आयोजित समारोह में सलमान खुर्शीद ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह समय है आत्ममंथन का, आत्मचिंतन का और एक नई दिशा में कदम बढ़ाने का। जब हम भारत की लोकतांत्रिक यात्रा की ओर देखते हैं, तो हमें यह स्वीकार करना होगा कि चुनौतियां गंभीर हैं, लेकिन हमारे हौसले उससे भी अधिक बुलंद हैं। कहा कि आज जब सत्तारूढ़ सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर सवाल उठते हैं, तो विपक्ष की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। कांग्रेस पार्टी का इतिहास संघर्ष और बलिदान का रहा है। हम न केवल स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत रहे हैं, बल्कि आज़ादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में भी हमारी केंद्रीय भूमिका रही है।

सलमान ने कहा कि आज जब लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं, हमारा कर्तव्य है कि हम संविधान की रक्षा करें और हर आवाज को मंच दें। इसके लिए कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ गंभीर ईमानदारी से जुटना होगा। उन्होंने कहा कि देश की आत्मा उसकी विविधता में बसती है। हमें अपने धर्मनिरपेक्ष ढांचे को बचाने की ज़रूरत है। आज जब समाज को बांटने वाली ताकतें सक्रिय हैं, तो हमें प्रेम, सहिष्णुता और भाईचारे का संदेश लेकर गांव-गांव, गली-गली जाना होगा। सामाजिक एकता के लिए गांधी, नेहरू और अब्दुल कलाम का भारत हमें बुला रहा है। समारोह में जिलाध्यक्ष सत्यपाल कटारिया, नगर अध्यक्ष रंजन मित्तल, पूर्व सांसद सईदुज्जमा, पूर्व मंत्री दीपक कुमार, उद्योगपति जाकिर राणा, सलमान सईद सहित जिले और नगर के सभी वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »