Home » उत्तर-प्रदेश » मॉडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस का शिकंजा, दो गिरफ्तार

मॉडिफाइड साइलेंसर पर पुलिस का शिकंजा, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। बुलेट बाइक को पटाखा बाइक बनाने वालों के खिलाफ एसएसपी संजय वर्मा लगातार सख्त कार्यवाही कर रहे हैं। पहले चैकिंग अभियान में दर्जनों पटाखा बुलेट पकड़कर भारी जुर्माना किया गया और अब अब एसएसपी के आदेश पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पटाखा बुलेट बनाने के लिए मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले दुकानदार सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 14 मॉडिफाइड साइलेंसर बरामद किए गये।

जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने/इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 16.06.2025 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले दुकानदार सहित 02 अभियुक्तों को हाजी अनीस वेल्डर दुकान निकट मिनाक्षी चौक से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 14 मॉडिफाइड साइलेंसर बरामद किये गये। इनमें अदनान पुत्र रईस निवासी खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर। (उम्र लगभग 21 वर्ष) और प्रवीण कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी रसूलपुर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर। (उम्र लगभग 29 वर्ष) शामिल हैं, इनके कब्जे से पुलिस टीम ने 14 मॉडिफाइड साइलेंसर बरामद किये हैं।

एसएचओ थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण उपरोक्त मिनाक्षी चौक के पास स्थित हाजी अनीस वेल्डर दुकान पर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने गया था, जहां पर अदनान उपरोक्त द्वारा वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाये जाते हैं। यह साइलेंसर बहुत तेज आवाज करते है जिससे ध्वनि प्रदूषण होता है तथा राहगीरों व स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। साथ ही इस तरह का कृत्य यातायात नियमों का उल्लंघन भी है। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा इस दौरान दुकान से 14 मॉडिफाइड साइलेंसर बरामद किये गये हैं तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध 170,126,135 बीएनएसएस की निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शानु चौधरी और हैड कांस्टेबल कृष्णवीर शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों व मॉडिफाइ़ड साइलेंसर, लाल-नीली बत्ती, प्रेशर होर्न, हूटर आदि का प्रयोग करने वालों पर कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

ऑपरेशन चक्रव्यूह-एक ही दिन में 17 वांछित गिरफ्तार

जनपद मुजफ्फरनगर में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” चलाया जा रहा है। दिनांक 15.06.2025 को ऑपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में सभी थानों पर कुल 32 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया साथ ही विभिन्न अभियोगों में वांछित 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 40 एनबीडब्लू (गैर जमानती वारण्ट) वारण्टों का निस्तारण किया गया जिसमें 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »