Home » उत्तर-प्रदेश » सपा ने अहमदाबाद प्लेन क्रेश के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

सपा ने अहमदाबाद प्लेन क्रेश के मृतकों को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। अहमदाबाद में देश को स्तब्ध करने वाली प्लेन क्रेश घटना में 250 से अधिक मृतकों के प्रति समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा गहरी संवेदना के साथ शोक व्यक्त करते हुए 3 दिन तक सभी कार्यक्रम रद्द करने के संदेश के बाद समाजवादी पार्टी की पूर्व से तय मासिक बैठक में केवल मृतकों को श्र(ांजलि अर्पित की गई।

समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट, चरथावल से सपा विधायक पंकज मलिक सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने अहमदाबाद प्लेन क्रेश में मृतकों को श्र(ांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सभी देशवासी इस घटना से शोक में है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनको इस असहनीय दुख को सहने की ईश्वर से शक्ति देने की प्रार्थना की। समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने इस दुखद घटना पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।

श्र(ांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, गौरव जैन, जसवीर वाल्मीकि, आमिर कासिम एडवोकेट, सुरेशपाल प्रजापति, अंकित शर्मा धर्मेंद्र सिंह नीटू, साजिद हसन, चौधरी यशपाल सिंह, चौधरी अजय कुमार, तहसीन मंसूरी, कपिल मलिक, सतीश गुर्जर, राशिद मलिक, अब्दुल्ला कुरैशी, नासिर राणा, सत्यदेव शर्मा, सतबीर त्यागी, अकरम खान,सपा नेता सत्येंद्र पाल,सचिन पाल, रमेश चंद शर्मा, डॉ. इसरार अल्वी, सुमित पंवार बारी, कृष्णपाल सिंह पाल, हिमानी सिंह, इमलाक प्रधान, पंकज सैनी, जोगिंदर सैनी, रजनीश यादव, गुलजार सिंह, हनीफ इदरीसी, श्याम सुंदर, सुखजीत सिंह, अभिषेक त्यागी, अनेश निर्वाल, जाउल चौधरी, दुर्गेश पाल, जॉनी अरोड़ा, राव नफीस, विशाल शर्मा, सत्यपाल जाटव, गजेंद्र प्रधान, नवाब इम्तियाज, मोहम्मद मेहंदी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »